अपडेटेड 7 May 2025 at 15:43 IST
Bada Mangal 2025: कब से हो रही है बड़े मंगल की शुरुआत? जानिए डेट और महत्व
Bada Mangal 2025 Date: आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल की शुरुआत कब से हो रही है।
Bada Mangal 2025 Date: वैसे तो सप्ताह का हर मंगलवार भगवान हनुमान को समर्पित होता है, लेकिन ज्येष्ठ माह (Jyeshtha month) में पड़ने वाले मंगलवार का महत्व बेहद खास होता है। इस महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इसे बड़ा मंगल के साथ-साथ बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस महीने में हनुमानजी की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है। इस साल ज्येष्ठ महीना मंगलवार, 13 मई से शुरू हो रहा है। जिसका समापन बुधवार, 11 जून को होगा।
ऐसे में हनुमान भक्तों की नजर ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार की तारीखों पर है। क्योंकि इस महीने का हर मंगलवार बड़ा मंगल का दिन होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल की शुरुआत कब से हो रही है और इसका महत्व क्या है।
कब से शुरू होगा बड़ा मंगल 2025? (When will Bada Mangal 2025 start?)
पंचांग के अनुसार, इस साल बड़ा मंगल 13 मई 2025 से शुरू होगा। इसी दिन ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार यानी पहला बड़ा मंगल भी पड़ रहा है। वहीं, आखिरी बड़ा मंगल 10 जून को पड़ेगा। ज्येष्ठ माह में कुछ 5 बड़ा मंगल पड़ रहे हैं। इस दिन भक्त मंदिर जाकर हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाते हैं और उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल और लाल वस्त्र चढ़ाते हैं। ऐसा करने से भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती है।
कब-कब पड़ेगा बड़ा मंगल?
पहला बड़ा मंगल: 13 मई 2025
दूसरा बड़ा मंगल: 20 मई 2025
तीसरा बड़ा मंगल: 27 मई 2025
चौथा बड़ा मंगल: 2 जून 2025
पांचवां बड़ा मंगल: 10 जून 2025
बड़ा मंगल का महत्व (Importance of Bada Mangal)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी और प्रभु श्री राम की मुलाकात हुई थी। इसी वजह से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: घर पर बनाएं Mango की Saffron Kheer, नोट करें रेसिपी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:43 IST