अपडेटेड 14 August 2025 at 14:24 IST

Aja Ekadashi 2025: अजा एकादशी से पहले घर जरूर लाएं ये 4 चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा; घर में आएगी शांति और समृद्धि

Aja Ekadashi 2025:हिंदू धर्म में अजा एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में एकादशी से पहले कुछ ऐसी चीजें हैं, जो घर लाने से व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है और उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Aja Ekadashi 2025 | Image: Freepik

Aja Ekadashi 2025: सनातन धर्म में अजा एकादशी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो अजा एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। साथ ही उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अजा एकादशी का व्रत रखी जाती है। आपको बता दें, इस साल अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त 2025 को रखा जाएगा। 

अब ऐसे में एकादशी तिथि से पहले कुछ ऐसी चीजें हैं। जो घर लाने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

अजा एकादशी से पहले घर लाएं कौड़ी 

हिंदू धर्म में कौड़ी को मां लक्ष्मी की प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो अजा एकादशी से पहले कौड़ी घर लाएं और उस कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रख दें। इससे आपको उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

अजा एकादशी से पहले घर लाएं हल्दी

अजा एकादशी से पहले हल्दी घर लेकर आएं और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हल्दी का पैकेट को खोलें नहीं। उसे आप अजा एकादशी के दिन ही खोलकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें। इससे लाभ हो सकता है और अगर किसी जातक के विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इससे छुटकारा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - Shri Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का व्रत गलती से टूट जाए तो घबराएं नहीं...जरूर करें 3 खास उपाय, मिलेगा पूर्ण फल

अजा एकादशी से पहले घर लाएं मोर पंख 

अजा एकादशी से पहले घर मोर पंख लेकर आएं। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को रात में बुरे सपने आते हैं तो मोर पंख को आप अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। 

इतना ही नहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोरपंख रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। 

अजा एकादशी से पहले घर लाएं चावल 

अजा एकादशी से पहले घर चावल लेकर आएं। चावल को शुभता और पवित्रता के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता का कारक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि चावल घर लेकर आने से व्यक्ति को धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 14:24 IST