अपडेटेड 22 August 2025 at 18:46 IST
'TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा...', PM Modi बोले - क्राइम और करप्शन ममता सरकार की पहचान
PM Modi in Kolkata: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। क्योंकि BJP मानती है, BJP की श्रद्धा है - जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा।
PM Modi in Kolkata: बिहार के गया जी में करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां राजधानी कोलकाता में उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत से बने मेट्रो का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है। आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है।” इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल से ममता सरकार को प्रदेश से विदा करने का आह्वान किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को लेकर कहा कि क्राइम और करप्शन TMC सरकार की पहचान बन गई है। पीएम मोदी ने कहा, “TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा।”
जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। क्योंकि BJP मानती है, BJP की श्रद्धा है - जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र की BJP सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद दी है। बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की UPA सरकार ने अपने 10 साल में दिया था। उससे 3 गुना से ज्यादा पैसा हमारी भारत सरकार ने बंगाल को दिया है। पीएम ने कहा कि रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है।
ये अब तय है - TMC जाएगी, भाजपा आएगी - प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि लेकिन, बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। चुनौती ये कि बंगाल के लिए जो पैसा हम राज्य सरकार को सीधे भेजते हैं, उसका ज्यादातर हिस्सा यहां लूट लिया जाता है। वो पैसा TMC काडर पर खर्च होता है। इसलिए गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं में बंगाल, देश के दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है।
पीएम ने कहा,"कुछ साल पहले पड़ोस में असम और त्रिपुरा के भी यही हाल थे। लेकिन जबसे असम और त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनी है, गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ वहां जनता को मिलने लगा है। आज इन राज्यों में हर घर जल का काम तेजी से चल रहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हर गरीब को मिल रहा है। गरीबों के पक्के घर बन रहे हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने और टीएमसी की विदाई करने की भी बात कही। उन्होंने कहा, "बंगाल में भी जनता तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी है कि यहां भी भाजपा सरकार होनी चाहिए। ये अब तय है - TMC जाएगी, भाजपा आएगी।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 18:46 IST