अपडेटेड 27 July 2025 at 16:08 IST

मैं काशी का सांसद हूं, ॐ नमः शिवाय सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं...तमिलनाडु की धरती से ऐसा क्यों बोले 'शिवभक्त' PM मोदी?

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवतिराई महोत्सव में भाग लिया और शिवभक्त के रूप में अपनी आस्था दिखाई।

पीएम मोदी बोले- ॐ नमः शिवाय सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते | Image: ANI

PM Modi Speech in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवतिराई महोत्सव में भाग लिया और महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुचिरापल्ली में एक रोड शो किया, जहां हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े और फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करके उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की और मंदिर में स्थानीय पंडितों ने उनका स्वागत किया। वह आदि तिरुवतिराई महोत्सव में शामिल होने के दौरान सफेद वेष्टि (धोती), एक सफेद कमीज और गले में अंगवस्त्रम पहने हुए थे।

Pc : ANI

पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'मुझे भगवान बृहदेश्वर के चरणों में उपस्थित होकर पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैंने इस ऐतिहासिक मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण और भारत की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की है। मेरी कामना है कि सभी को भगवान शिव का आशीर्वाद मिले।' उन्होंने कहा- 'यह राजराजा की आस्था की भूमि है और इलैयाराजा ने इस आस्था की भूमि पर हम सभी को शिव भक्ति में लीन कर दिया... मैं काशी से सांसद हूं। और जब मैं 'ओम नमः शिवाय' सुनता हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'

4,800 करोड़ रु. से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास

इससे पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक परियोजनाओं की एक श्रृंखला जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी, रसद दक्षता को बढ़ावा देगी, स्वच्छ ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और तमिलनाडु के नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी। 

यह भी पढ़ें : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 16:08 IST