अपडेटेड 1 August 2025 at 14:54 IST

PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी वाराणसी को कल देंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी 2 अगस्त को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वो काशी वासियों को करोड़ों रुपये की सौगात भी देंगे।

PM मोदी का वाराणसी दौरा | Image: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा पर रहेंगे। इस दौरान वह सेवापुरी के कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी काशी वासियों को करीब  2200 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का वाराणसी में करीब 2 घंटे का प्रवास रहेगा।


पीएम मोदी,  कल, 2 अगस्त को वाराणसी का दौरा करेंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह उनका पहला अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा होगा। इस दौरान वे 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास को नई गति प्रदान करेंगी। इस अवसर पर वो कालिका धाम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे

काशी वासियों को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जब भी वाराणसी का दौरा करते हैं, काशी वासियों को बड़ी सौगात देते हैं। मगर  इस दौरे पर प्रधानमंत्री द्वारा दी जाने वाली परियोजनाओं का लाभ न केवल वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को भी मिलेगा। इन परियोजनाओं का उद्देश्य वाराणसी और पूर्वांचल में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती देना है। पीएम मोदी अलग-अलग क्षेत्रों के लिए करीब 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह प्रधानमंत्री का 51वां काशी दौरा होगा। 

पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त करेंगे जारी

पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी से ही पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि वितरित की जा चुकी है। 2 अगस्त की सुबह पीएम मोदी करीब 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। बारिश के मद्देनजर पंडाल में विशेष व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें: 'वोट की राजनीति के लिए हिंदू टेरर...', CM फडणवीस का कांग्रेस पर हमला

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 14:54 IST