अपडेटेड 20 December 2025 at 13:46 IST
खराब मौसम के कारण ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया PM मोदी का हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर मंडराने के बाद लिया यूटर्न; अब आगे क्या?
कम विजिबिलिटी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया। हेलीपैड के ऊपर थोड़ी देर मंडराने के बाद हेलीकॉप्टर ने यू-टर्न लिया और कोलकाता एयरपोर्ट वापस लौट आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कम विजिबिलिटी के कारण पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया। खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री को वापस कोलकाता लौटना पड़ा। हेलीकॉप्टर ने हेलीपैड के ऊपर थोड़ी देर मंडराने के बाद यू-टर्न लिया और कोलकाता एयरपोर्ट लौट आया।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को इलाके में घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर पाया। प्रधानमंत्री मौसम की स्थिति के बारे में आगे की जानकारी के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे। मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ तो पीएम का हेलीकॉप्टर वापस कोलकाता लौट आया।
ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया PM मोदी का हेलीकॉप्टर
प्रधानमंत्री मोदी 20 दिसंबर की सुबह दिल्ली से विशेष विमान से कोलकाता पहुंचे थे। सुबह करीब 10:40 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद वो MI-17 हेलीकॉप्टर से ताहेरपुर के लिए रवाना हुए। हेलीकॉप्टर ने सुबह 11:15 बजे उड़ान भरी थी और ताहेरपुर हेलीपैड पर लैंड करना था। हेलीपैड के ऊपर कुछ देर चक्कर लगाने के बाद घने कोहरे के कारण लैंडिंग संभव नहीं हो सकी।
पीएम मोदी की एक झलक के लिए इंतजार में लोग
इस बीच ताहेरपुर में बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प सभा' शुरू हो चुकी थी। पार्टी के सांसद सुकांत मजूमदार मंच पर भाषण दे रहे थे और हजारों कार्यकर्ता और समर्थक प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था, साथ ही भाजपा की बड़ी रैली को संबोधित करना था। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर को वापस कोलकाता लौटाया गया।
वर्चुअली सभा सभी को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि पीएम सड़क मार्ग से ताहेरपुर पहुंचेंगे या मौसम साफ होने का इंतजार करेंगे। संभवतः पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित कर सकते हैं। कोहरे ने न केवल कार्यक्रम में देरी की, बल्कि हजारों इंतजार कर रहे लोगों को भी निराश किया। बता दें कि पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट में 3,200 करोड़ रुपये की नेशनल हाईवे परियोजनाओं की आधारशिला रखना और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करना है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 13:28 IST