अपडेटेड 18 June 2025 at 09:03 IST
कीमत तो चुकानी होगी...,PM मोदी ने G7 समिट से PAK को दी बड़ी चेतावनी, कनाडा के साथ रिश्तों पर भी कह दी बड़ी बात
कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G7 समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर प्रहार करते हुए कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा, आतंक को पनाह देने वाले को कीमत चुकानी पड़ेगी।
PM Modi in G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनैनिस्किस में आयोजित जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। यह उन सभी देशों के लिए खतरा है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं।
कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने दुनिया को आतंकवाद पर एक जुट होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। 22 अप्रैल को हुआ आतंकवादी हमला न केवल पहलगाम पर हमला था, बल्कि हर भारतीय की आत्मा, पहचान और सम्मान पर भी हमला था। यह पूरी मानवता पर हमला था।
आतंकवाद को पनाह देने वाले को कीमत चुकानी होगी-PM मोदी
जी7 आउटरीच सत्र में PM मोदी ने कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। यह उन सभी देशों के खिलाफ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हैं। वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए, हमारे विचार और नीतियां स्पष्ट होनी चाहिए। अगर कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। पीएम ने स्पष्ट शब्दों में इस बात को दोहराया कि भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
भारत-कनााडा रिश्तों पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और कनाडा के रिश्तों पर पिछले डेढ़ वर्ष से भी ज्यादा समय से आई खटास अब दूर होने लगी है। शिखर सम्मेलन में विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित पीएम मोदी और कनाडा के पीएम मार्के कार्नी के बीच तकरीबन 40 मिनट बैठक चली। इस बात पर सहमति भी बनी कि दोनों देशों की राजधानी में उच्चायुक्तों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी।
पीएम मोदी ने कार्नी से की मुलाकात
पीएम मोदी ने कार्नी के साथ मुलाकात के बाद भारत-कनाडा रिश्तों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, भारत के लिए कनाडा एक महत्वपूर्ण साझेदार है। हम दोनों देश मिलकर लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत बनाएंगे और मानवता के हित में कार्य करते रहेंगे। आने वाले समय में हम कई क्षेत्रों में साझा प्रगति की ओर बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या ईरान के खिलाफ जंग में होगी अमेरिका की एंट्री?
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 09:03 IST