अपडेटेड 17 January 2026 at 14:55 IST

Vande Bharat Sleeper Train: PM मोदी ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 14 घंटे में हावड़ा से पहुंच जाएंगे कामाख्या

ट्रेन से सफर करने वालों यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से आज बड़ी सौगात मिली है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM मोदी ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 17 जनवरी को देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी चौबे, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहे। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) तक चलेगी।

ट्रेन से सफर करने वालों यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से आज बड़ी सौगात मिली है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ऐतिहासिक ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी, जो पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच कनेक्टिविटी को नई गति देगी।

पीएम मोदी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी

मालदा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक ट्रेन का उद्घाटन बटन दवाकर फिर, हरी झंडी दिखाकर किया। उद्घाटन के अवसर पर एक तरफ मालदा टाउन से कामाख्या की ओर विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 02075) रवाना हुई, जबकि दूसरी तरफ कामाख्या से हावड़ा की ओर (ट्रेन नंबर 02076) की शुरुआत हुई। नियमित यात्री सेवा कल, 18 जनवरी से शुरू होगी।

14 घंटे में हावड़ा से कामाख्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व ट्रेन में सवार छात्रों व लोको पायलटों से बातचीत की। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच वाली है।  ट्रेन हावड़ा-कामाख्या के बीच लगभग 958-968 किलोमीटर की दूरी मात्र 14 घंटे में तय करेगी, जो मौजूदा ट्रेनों से करीब 2.5-3 घंटे कम समय लेती है।

यात्रा के साथ व्यापार-कारोबार में भी आसानी होगी-पीएम मोदी

इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ देर पहले पश्चिम बंगाल से जुड़े कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है, नई रेल सेवाएं पश्चिम बंगाल को मिली है, इन परियोजनाओं से यहां के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी और व्यापार-कारोबार में भी आसानी होगी। आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रा को और आरामदायक बनाएगी। "

जानें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया

बात किराये की करें तो ये यह राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ी महंगी होगी। वंदे भारत स्लीपर का किराया प्रीमियम रखा गया है। न्यूनतम चार्जेबल दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है, भले ही यात्री उससे कम सफर करें। 3AC के लिए प्रति किलोमीटर 2.40 रुपये  2AC के लिए 3.10 रुपये और 1AC के लिए 3.80 रुपये निर्धारित किया गया है।  इसके अलावा GST अलग से लगेगा। उदाहरण के लिए हावड़ा-गुवाहाटी रूट (लगभग 1000 किमी) पर किराया लगभग 2300 रुपये (3AC), 3000 रुपये (2AC) और 3600 रुपये (1AC) के आसपास रहेगा।

यह भी पढ़ें: BMC चुनाव में हार के बाद MNS प्रमुख राज ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 14:55 IST