अपडेटेड 4 March 2025 at 14:34 IST
PM Modi: सिर पर हैट, काला गॉगल्स और हाथ में बोतल... जब शेर के बच्चे को PM मोदी ने पिलाया दूध, टाइगर के साथ अठखेलियां, VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 मार्च) का दिन गुजरात के वनतारा में बिताया। यहां पीएम के बिताए कुछ खास पलों की झलक सामने आई है जो वाकई दिलचस्प है।
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 मार्च) का दिन गुजरात के वनतारा में बिताया। उन्होंने पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन और दौरा किया। यहां पीएम के बिताए कुछ खास पलों की झलक सामने आई है जो वाकई दिलचस्प है।
पीएम मोदी के दौरे का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा विजिट कराते नजर आए। क्लिप में पीएम मोदी शेर के शावकों के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान शावकों को दुलारा और उन्हें बॉटल से दूध भी पिलाया। इसके अलावा वह अन्य वन्यजीवों के बीच भी नजर आए। उन्होंने सांप को हाथों में उठाया और टाइगर के साथ अठखेलियां करते दिखे।
सफेद शेर, चिंपांजी, दरियाई घोड़े और...
प्रधानमंत्री ने बचाव केंद्र में एशियाई शेर शावकों, सफेद शेर शावक, क्लाउडेड तेंदुए शावक जो एक दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति है, कैराकल शावक सहित विभिन्न प्रजातियों के साथ खेला और उन्हें खिलाया। पीएम ने यहां कई खूंखार जानवरों का दीदार किया। उन्होंने स्वर्णिम बाघ, सर्कस से बचाए गए 4 हिम तेंदुए, सफेद शेर और हिम तेंदुआ को देखा। प्रधानमंत्री ने ओकापी, चिंपांजी और ओरंगुटान के साथ मस्ती की। वीडियो में वह दरियाई घोड़े, मगरमच्छ, जिराफ और गैंडे के बछड़े को भी देखते नजर आए।
अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण से लैस बचाव केंद्र
तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है। इस केंद्र में वन्यजीवों के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है। इसमें MRI, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा यहां वन्यजीवों की देखभाल के लिए कई विभाग हैं जिसमें वन्यजीवों के एनेस्थेसिया, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डेंटिस्ट्री, एंडोस्कोपी समेत आंतरिक चिकित्सा जैसी अन्य सेवाएं दी जाती है। पीएम मोदी ने इस केंद्र का दौरा करने के दौरान सुविधाओं को देखा और पशुओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को देखकर यहां की कार्यशैली को सराहा।
वन्यजीवों के कल्याण के लिए है समर्पित
बता दें कि रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है, जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 14:34 IST