
अपडेटेड 3 March 2025 at 11:37 IST
PHOTOS: सिर पर हैट और हाथों में कैमरा... PM मोदी ने गिर के जंगल में उठाया सफारी का लुत्फ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार सुबह गुजरात के गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) में जीप पर सवार होकर सफारी का लुत्फ उठाया।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सोमवार (3 मार्च) की सुबह गुजरात के गिर जंगल (Gir National Park) पहुंचे यहां वह अलग अंदाज में नजर आए।
Image: ANI
पीएम ने गुजरात के गिर में लायन सफारी का लुत्फ उठाया। इसके लिए वह एक खुली जीप में सवार थे। Image: ANI
Advertisement

पीएम मोदी सफारी के दौरान सिर पर हैट पहने और हाथों में कैमरा थामे नजर आए। Image: ANI

उन्होंने हाथ में कैमरा थामे शेर और चीतों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। इसके अलावा अन्य वन्य जीवों का भी दीदार किया। Image: ANI
Advertisement

पीएम मोदी गुजरात के सासन गिर में विश्व वन्य जीव दिवस के दौरान पहुंचे। पीएम बनने के बाद से सासन और लायन सफारी का यह उनका पहला कार्यक्रम है।
Image: ANI
प्रधानमंत्री सासन में वन अतिथि गृह सिंह सदन से सीधा जंगल सफारी पर निकले। इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। Image: ANI
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 11:12 IST