अपडेटेड 25 November 2025 at 21:22 IST

मुगल आक्रांताओं के काल में गुरु तेग बहादुर ने वीरता का आदर्श स्थापित किया- PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 25 नवम्बर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुगल आक्रांताओं की क्रूरता के बारे में बताया।

पीएम मोदी | Image: X

PM Modi In Kurukshetra Haryana: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में धर्मध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहुंचे, जहां श्री गुरु तेग बहादुर की वीरता की कहानी के साथ-साथ मुगल आक्रांताओं के बारे में भी जिक्र किया। कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मुगल आक्रांताओं के उस काल में गुरु साहब ने वीरता का आदर्श स्थापित किया था।' अपने सम्बोधन में उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं से लेकर औरंगजेब का भी जिक्र किया।

'मुगल आक्रांताओं के उस काल...' पीएम मोदी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मुगल आक्रांताओं के काल में गुरु तेग बहादुर ने वीरता का आदर्श स्थापित किया। मुगल आक्रांताओं के काल में कश्मीरी हिन्दुओं का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। मुगलों ने गुरु साहब के शीश को भी अपमानित करने का प्रयास किया।’

जबरन धर्मांतरण कराया

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जबरन धर्मांतरण के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “मुगल आक्रांताओं के काल में कश्मीरी हिन्दुओं का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस बीच पीड़ित लोगों ने श्री तेग बहादुर से मदद मांगी और उन्होंने पूरा साथ दिया। तेग बहादुर ने मुगल आक्रांताओं को जवाब दिया 'औरंगजेब को साफ-साफ कह दे कि यदि गुरू तेग बहादुर ने इस्लाम कुबूल कर लिया तो आप सब भी इस्लाम कुबूल कर लेंगे। इन वाक्यों में उनकी निडरता और पराकाष्ठा थी... उन्होंने कभी धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था।”

सम्बोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी जनता को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा "हम विश्व को बंधुत्व की बात भी बताते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा भी करते हैं। हम शांति चाहते हैं लेकिन अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करते। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है यह नया भारत ना डरता है, ना रुकता, ना आतंकवाद के खिलाफ झुकता है।"

ये भी पढ़ें: अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को राम मंदिर ध्वजारोहण में निमंत्रण न मिलने की टीस खाए जा रही, कहा- दलित समाज से होने के कारण...

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 21:20 IST