अपडेटेड 31 March 2025 at 09:46 IST

PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-फितर की बधाई, कहा- यह त्यौहार हमारे समाज में सद्भाव की भावना को बढ़ाए

देशभर में आज ईद के त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर PM मोदी ने देशवासियों की दी ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

PM Modi | Image: @BJP4India

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम को ईद-उल-फितर का चांद आसमान में नजर आ गया। इसी के साथ रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया और आज, सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर कर मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

 

देशभर में आज ईद के त्योहार की धूम है। इस्लाम धर्म में ईद का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। ये पर्व रमजान महीने के खत्म होने के बाद यानी शव्वाल महीने की पहली तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में ईद-उल-फितर नवाज अदा करने पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।

PM मोदी ने दी ईद की बधाई

पीएम मोदी ने को लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा,‘ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। यह त्योहार आपके लिए खुशहाली लाए और आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता मिले। ईद मुबारक।

 ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे CM नीतीश

सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईद-उल-फितर के मौके पर पटना के गांधी मैदान पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय को लोग ईद की नमाज अदा करने एक जुट हुए हैं। वहीं, ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोगों के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में नमाज अदा की।


ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, मैं ईद के मौके पर पूरे मुल्क को मुबारकबाद देता हूं और बहुत अच्छे से ये रोजा बीता है। आज ईद की नमाज सब जगह बहुत अच्छे से हुई है...कमना है कि पूरे मुल्क में एकता हो, सभी मिलकर ईद मनाए और ये मुल्क तरक्की करे। 

यह भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी ने बताया संभल में ईद पर कैसी होगी सुरक्षा

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 09:46 IST