अपडेटेड 16 December 2025 at 13:17 IST

PM MODI: भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर, इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी- यहां हम एक लंबा रिश्ता बनाने आए हैं

भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और जॉर्डन का रिश्ता ऐसा है जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक साथ आते हैं।

PM Modi | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन में हैं। जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के साथ मुलाकात के बाद मंगलवार को अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में हिस्सा लिए। इस दौरान उन्होंने भारत-जॉर्डन के ऐतिहासिक रिश्ते के साथ-साथ व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों की साझेदारी और निवेश बढ़ाने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, आज जॉर्डन के हर बिजनेस और इन्वेस्टर्स के लिए भारत में अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं।

भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनिया में कई देशों के साथ सीमा तो मिलते ही हैं, कई देशों के बाजार भी मिलते हैं लेकिन भारत और जॉर्डन का रिश्ता ऐसा है जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक साथ आते हैं... हमने इस बारे में विस्तार से चर्चा की है कि भूगोल को अवसर में और अवसर को विकास में कैसे बदला जाए।"

हम यहां लंबा रिश्ता बनाने आए हैं-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-जॉर्डन रिश्तों को लेकर कहा, "भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। व्यापार की दुनिया में नंबर्स का बहुत ज़्यादा महत्व होता है। हम यहां सिर्फ़ नंबर्स गिनने नहीं, बल्कि एक लंबा रिश्ता बनाने आए हैं। एक समय था जब गुजरात से यूरोप तक पेट्रा के रास्ते व्यापार होता था। हमें अपनी भविष्य की खुशहाली के लिए अपने पुराने रिश्तों को फिर से ज़िंदा करना होगा।"

भारत की ग्रोथ रेट 8% से ऊपर-PM मोदी

भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत आज तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है, भारत की ग्रोथ रेट 8% से ऊपर है। यह उत्पादकता संचालित, शासन और नवाचार संचालित नीतियों का नतीजा है।फार्मा और चिकित्सा उपकरण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आज, हेल्थकेयर सिर्फ एक सेक्टर नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक प्राथमिकता है। अगर भारतीय कंपनियां जॉर्डन में दवाएं और चिकित्सा उपकरण बनाती हैं, तो इससे न सिर्फ जॉर्डन के लोगों को फायदा होगा, बल्कि जॉर्डन पश्चिम एशिया और अफ्रीका के लिए एक भरोसेमंद हब भी बन पाएगा।"

ग्रीन ग्रोथ के बिना आगे बढ़ना मुश्किल-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "आज दुनिया ग्रीन ग्रोथ के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। क्लीन एनर्जी अब सिर्फ़ एक विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है। भारत सौर्य, हवा, ग्रीन हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण में निवेशक के तौर पर बड़ी भूमिका निभा रहा है... इसी तरह, ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर में, भारत आज दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है जो किफायती EV, दोपहिया और CNG मोबिलिटी सॉल्यूशन दे रहा है।  इस क्षेत्र में हमें ज्यादा से ज्यादा काम मिलकर करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: क्राउन प्रिंस ने खुद चलाई कार... जॉर्डन में PM मोदी का 'शाही' स्वागत

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 13:03 IST