अपडेटेड 17 September 2025 at 14:35 IST

'एक बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं आपसे...', अपने 75वें जन्मदिन पर PM मोदी ने जनता से गिफ्ट में क्या मांगा?

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर मध्‍य प्रदेश से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी | Image: X/BJP

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर मध्‍य प्रदेश से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं और बहनों से गिफ्ट भी मांगा।

धार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हेल्थ कैंप पर जाकर जांच जरूर करवाएं। एक बेटे ने नाते, एक भाई के नाते मैं आपसे इतना तो मांग सकता हूं ना। इन स्वास्थ्य कैंपों में सारी सुविधा है। स्वास्थ्य सुविधा कितनी महंगी क्यों न हो, जांच में आपको एक पैसा नहीं देना होगा। दवाई से लेकर जांच सब मुफ्त मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।’

'स्वदेशी का मंत्र याद रखना'

पीएम मोदी ने कहा, "यह त्योहारों का समय है, और इसी समय हमें स्वदेशी का मंत्र याद रखना है और उसे अपने जीवन में उतारना है।मेरी 140 करोड़ देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना है, आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि विकसित होते भारत में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना संभव हो सके, कम करना ही है। इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर ₹5,000 और दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं। अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है। अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मेरी माताओं बहनों के खातों में पहुंच चुकी है।

'हमने आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया'

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। PM मोदी ने कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, नया भारत घर में घुसकर मारता है। आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

ये भी पढ़ेंः 'बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को घुटने पर ला दिया...'- PM मोदी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 14:35 IST