अपडेटेड 9 November 2025 at 16:42 IST
उत्तराखंड के 25 साल, PM मोदी ने दिया 8 हजार करोड़ रुपये का उपहार; 3 मेगा प्रोजेक्ट्स से बदलेगी राज्य की तस्वीर, जानिए कहां क्या मिलेगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर 8,260.72 करोड़ रुपये की 27 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
Uttarakhand Anniversary: उत्तराखंड आज 25 साल का हो गया, इस उपलक्ष्य पर राज्य जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने 27 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 8,260.72 करोड़ रुपये है।
इनमें 19 सिंचाई और पेयजल योजनाएं (7,329.06 करोड़ रुपये), 12 सामाजिक‑आर्थिक पहल (931.65 करोड़ रुपये) शामिल हैं। प्रमुख योजनाओं में सौंग बांध पेयजल परियोजना (2,491.96 करोड़ रुपये), जमरानी बहुउद्देशीय बांध (2,584.10 करोड़ रुपये) और अलकनंदा के बाएं किनारे पर लैंडस्लाइड स्थिरीकरण कार्य (100.53 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं।
समारोह में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और उत्तराखंड सरकार के बीच नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए MoU पर हस्ताक्षर हुए। इससे 70 एकड़ के इस हवाई अड्डे का उन्नयन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
उत्तराखंड आज पूरे विश्व के लिए अध्यात्म का केंद्र- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'उत्तराखंड अब सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अध्यात्म, प्रकृति और प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।' उन्होंने राज्य के बजट में 15 गुना वृद्धि, बिजली उत्पादन और सड़क नेटवर्क के दोगुने होने को रेखांकित किया। इन परियोजनाओं से जल सुरक्षा, ऊर्जा उपलब्धता और रोजगार बढ़ने की उम्मीद दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य के 25 साल पूरे होने पर देवभूमि की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पवित्र भूमि आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अध्यात्म, प्रकृति और प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बीते 25 सालों में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं राज्य का बजट 15 गुना बढ़ा है, बिजली उत्पादन क्षमता और सड़क नेटवर्क दोगुना हुआ है और स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में सुधार हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धामी सरकार के किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की, जिसमें सम्मान नागरिक संहिता, लैंड जिहाद, दंगा कानून शामिल है।
उत्तराखंड में कहां क्या विकास होगा?
- देहरादून और टिहरी जनपद में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजन से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगी। जमरानी बांध पेयजल परियोजना (2584.10 करोड़ रुपये)
- नैनीताल जनपद में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना, एक बहुउद्देशीय परियोजना है। इससे पेयजल, सिंचाई की आवश्यकता पूरी करने के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। परियोजना से 57065 हैक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होने के साथ 14 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा।
- जनपद पिथौरागढ के धारचूला में कालीनदी के दांये पार्श्व में स्थित अलग-अलग स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा योजनां कार्य। (140.22 करोड़ रुपये)
- ऊर्जा (पिटकुल): जनपद चमोली के पीपलकोटी में 400 केवी पीपलकोटी स्वीचिंग उपसंस्थान और सम्बन्धित पारेषण लाईन (1.0 सर्किट किमी)। (340.29 करोड़ रुपये)
- जनपद टिहरी के घनसाली में 220 के0वी0 उपसंस्थान (60 एमवीए) (राज्य पोषित)- 277.23 करोड़ रुपये
- ऊर्जा (उरेडा): समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना- 129.37 करोड़ रुपये
- चम्पावत के बनबसा में 220 के0वी0 उपसंस्थान (100 एमवीए) और संबंधित पारेषण लाइन (0.3 सर्किट किमी)(राज्य पोषित)। - 223.71 करोड़ रुपये
- खेल विभाग-जनपद चम्पावत के लोहाघाट में महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु जनपद चम्पावत में महिला स्पोर्टस कॉलेज स्थापित किया जायेगा। - 256.96 करोड़ रुपये
- लोक निर्माण विभाग: केन्द्रीय सडक अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 8 अलग-अलग योजनाओं, राज्य योजना के अन्तर्गत 2 योजनाओं का निर्माण कार्य। - 127.43 करोड़ रुपये
- वन विभाग/वन्य जीव परिरक्षण संगठन/ (राजाजी टाइगर रिजर्व) उत्तराखण्ड पौडी जनपद, पौडी के यमकेश्वर में गौहरी रेंज के अन्तर्गत चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार कार्य। - 100.89 करोड़ रुपये
- प्राविधिक शिक्षा- राजकीय पॉलीटैक्निक लोहाघाट, सल्ट, दन्या, गरूड़, द्वाराहाट और पोखरी में भवन निर्माण कार्य। - 100.67 करोड़ रुपये
- पर्यटन- जनपद टिहरी तथा देहरादून के पर्यटन विकास कार्य। 58.21 करोड़ रुपये, चिकित्सा शिक्षा-देहरादून और हल्द्वानी में भर्ती मरीजों के तीमारदार के ठहरने हेतु रैन बसेरा। - 55.00 करोड़ रुपये
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, उप जिला चिकित्सालय खानपुर का भवन निर्माण। - 39.42 करोड़ रुपये
- शहरी विकास - कपकोट और कर्णप्रयाग में पम्पिंग पेयजल योजना साथ ही नानकमत्ता में पेयजल योजना पुर्नगठन। - 79.83 करोड़ रुपये
- डेयरी विकास - जनपद नैनीताल के लालकुआं में दुग्ध संघ में 1.50 लाख ली/दिन की अत्याधुनिक दुग्धशाला की स्थापना। - 80.77 करोड़ रुपये,
- पेयजल - जनपद पौड़ी में पेयजल योजना। - 15.16 करोड़ रुपये
- कृषि- वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार पौड़ी गढ़वाल में चैनलिंक फेन्सिग कार्य। - 11.48 करोड़ रुपये
- लोकार्पण की जाने वाली योजनाएं (931.65 करोड़ रुपये की लागत 12 योजनाएं)। ऊर्जा (पिटकुल) - जनपद पिथौरागढ के धारचूला में 220/33 केवी बरम, उपसंस्थान और सम्बन्धित पारेषण लाईन (25.12 सर्किट किमी)। - 161.98 करोड़ रुपये
- जनपद देहरादून के मसूरी, कैन्ट और राजपुर रोड में 132 के वी बिंदाल-पुरकुल पारेशण लाईन। 38.71 करोड़ रुपये, ऊर्जा (उरेडा): राज्य के समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना। - 32.61 करोड़ रुपये
- शहरी विकास: जनपद देहरादून के धर्मपुर, रायपुर, मसूरी और कैन्ट मैं अमृत 1.0 कार्यक्रम अन्तर्गत देहरादून जलापूर्ति की 23 जोन आच्छादन की योजना। - 128.56 करोड़ रुपये
- प्राविधिक शिक्षा विभाग: राजकीय पालीटेक्निक चम्पावत, टनकपुर, ताकुला, बाडेछीना, चिन्यालीसौण, कुल्सारी में भवनों का निर्माण कार्य। - 126.27 करोड़ रुपये
- लोक निर्माण विभाग: राज्य योजना के अन्तर्गत 3 अलग अलग योजनायें साथ ही केन्द्रीय अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 07 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य। - 110.03 करोड़ रुपये
- पेयजल विभाग: जनपद पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट, बागेश्वर में बागेश्वर नगर और जनपद पौडी गढवाल एवं श्रीनगर में पम्पिंग पेयजल योजना। - 80.81 करोड़ रुपये
- जनपद पिथौरागढ के गंगोलीहाट में बेलपट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना। - 57.50 करोड़ रुपये
- सिंचाई- जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड धारचूला के अन्तर्गत ग्वालगांव भूस्खलन के उपचारात्मक कार्य। - 84.09 करोड़ रुपये
- जनपद पिथौरागढ और देहरादून में बाढ सुरक्षात्मक कार्य - 66.57 करोड़ रुपये
- कौशल विकास एवं सेवायोजन- Precision Manufacturing की कार्यशाला का निर्माण कार्य। - 25.91 करोड़ रुपये
- खेल विभाग- नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम का निर्माण कार्य में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोट्रफ) का निर्माण कार्य। - 18.61 करोड़ रुपये
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 16:42 IST