अपडेटेड 31 October 2025 at 09:35 IST
एयर शो से लेकर एकता परेड तक...सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देशवासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के नर्मदा जिले स्थित एकता नगर के पास पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी, जो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है। श्रद्धांजलि के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई और भव्य परेड का निरीक्षण किया।
इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ देश की पुलिस और पैरामिलिट्री बलों की परेड भी शामिल रही। इस वर्ष का समारोह विशेष रहा क्योंकि राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को गणतंत्र दिवस की परेड की तर्ज पर निकाला गया। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया और देश की एकता व विविधता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 09:35 IST