अपडेटेड 15 April 2025 at 13:34 IST
एक ताना और फिर लिया प्रण, 14 साल तक रहे नंगे पाव... कौन हैं वो शख्स, जिसे PM मोदी ने खुद जूते पहनाकर खत्म किया 'वनवास'?
रामपाल कश्यप बताते हैं कि बिना चप्पलों के लोग जब उन्हें देखते तो काफी मजाक भी उड़ाते। यहां तक कि उन्हें पागल तक कहा गया।
PM Modi Meets Rampal Kashyap: PM मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान रामपाल कश्यप नाम के शख्स एकाएक तब सुर्खियों में आ गए, जब प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से जूते बनाए। कैथल के रामपाल कश्यप पिछले 14 सालों से नंगे पाव थे। उन्होंने अपने एक प्रण के चलते इतने सालों तक जूते नहीं पहने। आइए बताते हैं कौन हैं रामपाल कश्यप और किस वजह से उन्होंने यह प्रण लिया था?
PM मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर अपने साथ कई सौगातों का पिटारा लेकर हरियाणा गए थे। हिसार और यमुनानगर में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक शख्स को जूते पहनाते नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
ताने के बाद लिया था प्रण
रामपाल कश्यप पिछले 40 सालों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े हुए हैं। BJP कार्यर्ता ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के PM नहीं बनते। केंद्र और राज्य में BJP की सरकार नहीं आती और वो नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं करते... तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे।
दरअसल, एक बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें ताना मारा था कि न तो देश में और न ही हरियाणा में BJP की सरकार आएगी। जिसके बाद उन्होंने यह प्रण लिया।
बेटे की शादी में भी नंगे पाव रहे, लोगों ने पागल तक कहा
55 साल के रामपाल कश्यप 5वीं पास हैं। वो छोटी उम्र से ही BJP से जुड़ गए थे। उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं। अपने इस प्रण के चलते पिछले 14 सालों से नंगे पांव घूमते रहे। यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों की शादी तक में जूते-चप्पल नहीं पहने। 4-5 महीने पहले उनके बेटे की शादी हुई, तब भी वह अपने प्रण के चलते बिना जूते के रहे।
आमतौर पर वह कुर्ता-पायजामा पहनते हैं। बिना चप्पलों के लोग जब उन्हें देखते तो काफी मजाक भी उड़ाते। यहां तक कि उन्हें पागल तक कहा गया। शुरुआत में तो सर्दियों के मौसम में उन्हें काफी तकलीफ हुई, लेकिन फिर धीरे-धीरे आदत पड़ गई।
PM मोदी ने पहनाए जूते
बीते दिन जब पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, तो उन्होंने रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें डांट भी लगाई और सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह ऐसे प्रण न लें।
‘जूतों को वैसे रखूंगा, जैसे भगवान के खड़ाऊ’
पीएम मोदी से मिले जूते पहनने के बाद रामपाल कश्यप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने मेरे पैर में जूते डाले हैं। मैंने 14 साल से जूते-चप्पल नहीं पहने थे। मेरा प्रण था, जब तक बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं आएगी, तब-तक मैं जूते-चप्पल नहीं डालूंगा। प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि आज कैसे फील कर रहे हो, तो मैंने कहा मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं मजदूरी करता हूं। मेरा मजाक भी बहुत उड़ाया गया। लोगों ने मुझे नंगे पैर घूमने के लिए पागल तक कहा, लेकिन मैंने किसी की बात नहीं सुनी। मेरे लिए तो भगवान के रूप में प्रधानमंत्री थे। मैं प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इन जूतों का ख्याल रखूंगा। मैं इन जूतों को वैसे ही रखूंगा, जैसे भगवान के खड़ाऊ।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 13:34 IST