अपडेटेड 27 January 2025 at 20:32 IST

ट्रंप ने PM मोदी को अमेरिका आने का दिया न्योता, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार टेलीफोन पर हुई दोनों दिग्गज नेताओं की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें अमेरिका में होने वाले अगले G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का न्योता दिया है।

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात | Image: ANI

PM Modi And Trump Talk Over Phone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यह बातचीत ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के एक हफ्ते बाद हुई है। ट्रंप ने पिछले सोमवार (20 जनवरी) को अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी। जिसके बाद से डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के अखबारों और चैनलों की डेडलाइन बने हुए हैं।

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े आदेश जारी किए थे। जिनका मकदस अमेरिका के इमिग्रेशन सिस्टम और H1-B वीजा को बदलना है। एच1-बी वीजा कंपनियों को विशेष योग्यता रखने वाले विदेशियों को अमेरिका लाने की अनुमति देता है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में होने वाले अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है।

'अपने दोस्त से की बात'

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के पास X पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अपने दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा की दिशा में मिलकर काम करेंगे।’

शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री हुए थे शामिल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। 20 जनवरी, 2025 को हुए इस समारोह में एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका पहुंचे थे। जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच पहले से ही मजबूत तालमेल है। साथ मिलकर काम करने का हमारा इतिहास रहा है। 

ये भी पढ़ें: अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री अठावले ने केजरीवाल को बताया जिम्मेदार, कर डाली बड़ी मांग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 19:46 IST