अपडेटेड 2 October 2024 at 19:43 IST

'आपके प्रेम ने मेरी मां की याद दिला दी', नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा खाकर भावुक हुए PM मोदी

पीएम मोदी ने जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा खाकर भावुक हो गए। उन्होंने नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद किया।

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखी चिट्ठी। | Image: PTI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा एक खास तोहफा लेकर आए। दरअसल, पीएम मोदी लंबे समय से नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा खाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कई बार नीरज को टोका भी था। आखिरकार नीरज ने अपनी मां के हाथ का चूरमा प्रधानमंत्री को खिलाया, जिसे पीएम ने काफी लजीज बताया और भावुक होकर उन्हें चिट्ठी भी लिखी।

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी लिखकर कहा, "आदरणीय सरोज देवी जी, सादर नमस्कार! मुझे आशा है कि आप स्वस्थ, सुरक्षित और खुश होंगे। कल मुझे जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चा के दौरान मेरी खुशी और बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा खिलाया। आज यह चूरमा खाने के बाद मैं आपको एक पत्र लिखने से खुद को रोक नहीं पाया।"

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को बताया भाई

पीएम मोदी ने चिट्ठी में नीरज चोपड़ा को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने लिखा, "भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज इसे खाने के बाद मैं भावुक हो गया। आपके अपार प्रेम और स्नेह से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी।"

मां शक्ति, स्नेह और समर्पण का स्वरूप होती है: PM मोदी

पीएम ने चिट्ठी में आगे लिखा कि मां शक्ति, स्नेह और समर्पण का स्वरूप होती है। यह संयोग ही है कि मां का यह प्रसाद मुझे नवरात्रि के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास रखता हूं।

चूरमा मेरे व्रत से पहले का मुख्य आहार है: PM मोदी

उन्होंने कहा, "एक तरह से आपका यह चूरमा मेरे उपवास से पहले का मेरा मुख्य आहार बन गया है। जिस तरह आपके हाथ का बना भोजन भाई नीरज को देश के लिए पदक जीतने की ऊर्जा देता है, उसी तरह यह चूरमा मुझे अगले 9 दिनों तक देश की सेवा करने की शक्ति देगा।"

पीएम ने कहा कि शक्ति के पर्व नवरात्रि के इस अवसर पर मैं आपको और देश की महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक समर्पण के साथ काम करता रहूंगा। मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं!

इसे भी पढ़ें: BREAKING: बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट, दो की दर्दनाक मौत; आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 19:43 IST