अपडेटेड 25 July 2025 at 08:10 IST
स्टार्मर संग PM मोदी की 'चाय पर चर्चा', चाय की चुस्कियां लेते हुए भारत-UK की दोस्ती को मजबूत करते आए नजर
PM मोदी ने ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चाय पर चर्चा की। चाय की चुस्कियां लेते हुए दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन की दोस्ती को गहरा किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच की मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आई है। पीएम मोदी के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर भी मुहर लगी। इसके साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने चाय पर चर्चा भी की।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ चाय पर चर्चा की तस्वीरें भी साझा की है। तस्वीरों के साथ पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चेकर्स में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ ‘चाय पर चर्चा’...भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत बना रही है!"
मालदीव के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे को खत्म कर प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यूनाइटेड किंग्डम की अपनी आधिकारिक यात्रा पूरी की और इसे एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा बताया जिससे भावी पीढ़ियों को लाभ होगा और दोनों देशों के बीच साझा विकास और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
X पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक बेहद महत्वपूर्ण ब्रिटिश यात्रा संपन्न हुई। इस यात्रा के परिणाम हमारी भावी पीढ़ियों को लाभान्वित करेंगे और साझा विकास और समृद्धि में योगदान देंगे। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, ब्रिटिश सरकार और जनता के प्रति उनकी गर्मजोशी के लिए आभार। पेश हैं यात्रा के मुख्य अंश..."
जब हिंदी ट्रांसलेशन में अटकी ट्रांसलेटर...
दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीसी में हुआ कुछ ऐसा कि ब्रिटिश पीएम के भाषण हिंदी में अनुवाद करने में ट्रांसलेटर थोड़ा अटक गईं। इस पर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां का माहौल थोड़ा हल्का हो गया।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुक्त व्यापार व्यापार समझौते पर दस्तखत करने के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वैसे तो ब्रिटिश पीएम के अंग्रेजी में दिए जा रहे भाषण का हिंदी में ट्रांसलेशन किया जा रहा था। लेकिन इस बीच ट्रांसलेटर खुद देर के लिए लड़खड़ा गईं।
PM मोदी की बात सुन मुस्कुराए कीर स्टार्मर
जब पीएम मोदी ने देखा कि अनुवादक को थोड़ी परेशान हो रही है तो उन्होंने इसमें हस्तक्षेप किया। उन्होंने ट्रांसलेटर की हौसला अफजाई करते हुए इंग्लिश में ही कहा, "Don't bother, we can use English words in between. Don't worry about it. (चिंता मत करो, हम बीच में अंग्रेजी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी चिंता मत करो।"
पीएम मोदी की बात सुन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुस्कुराने लगे। वहीं, जब अनुवाद माफी मांगने लगीं, तो पीएम मोदी ने फिर कहा, "कोई बात नहीं।" इसके बाद स्टार्मर भी बोले, "मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 07:27 IST