अपडेटेड 16 March 2025 at 23:04 IST
PM Modi Lex Fridman Podcast : 'बचपन से लेकर ग्लोबल पॉलिटिक्स तक...', लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में खुलकर बोले PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने 3 घंटे से अधिक के पॉडकास्ट में राजनीति, गोधरा ट्रेन हादसे और भारत-पाकिस्तान संबंधों समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे हैं।
PM Modi Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट और यूट्यूबर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman) के साथ एक पॉडकास्ट एपिसोड रिकॉर्ड किया था, जिसे रविवार को Live किया गया। लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर की बात है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबको पता कि मेरा देश मेरी पहली प्राथमिकता है और जनता ही मेरा हाईकमान। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि 'पाकिस्तान से एक्सपोर्ट होने वाला आतंकवाद वैश्विक समस्या बन गया है। पाक कई आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ इस 3 घंटे से अधिक के पॉडकास्ट में राजनीति, गोधरा ट्रेन हादसा और भारत-पाकिस्तान संबंधों समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने 'पाकिस्तान के साथ शांति के हर प्रयास किए, लेकिन बदले में शत्रुता और विश्वासघात ही मिला। पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं। हम पूरी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा।'
गोधरा ट्रेन हादसे पर बोले पीएम
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 में हुए गुजरात दंगों पर भी बातचीत की। PM ने बताया कि '27 फरवरी, 2002 के दिन मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी। तभी हमें गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सूचना मिली। ये बहुत ही गंभीर घटना थी। लोगों को ट्रेन की बोगियों में ही जिंदा जला दिया गया था। 2002 से पहले गुजरात में 250 से ज्यादा दंगे हुए थे। साल 1969 के दंगे 6 महीने तक चले थे, तब हमारा विपक्ष सत्ता में था और उन्होंने हमारे खिलाफ इन झूठे मामलों में हमें दंडित करने की पूरी कोशिश की। 2002 से पहले गुजरात में लगातार दंगे होते थे, लेकिन 2002 के बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।'
RSS और मोदी के संबंध
RSS से संबंधों को लेकर जब पीएम मोदी से लेक्स फ्रिडमैन ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘वो ऐसे सम्मानित संगठन से जीवन के सार और मूल्यों को सीखने पर खुदको भाग्यशाली मानते हैं। बचपन में RSS शाखाओं में शामिल होना, मुझे अच्छा लगता था और RSS से ही जीवन का उद्देश्य मिला। मेरे मन में हमेशा देश के लिए काम आने का लक्ष्य था। मुझे संघ ने भी ये ही सिखाया है। स्वयंसेवकों को सिखाया जाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है।’
मामा ने दिलवाए थे पहले जूते
अमेरिकी यूट्यूबर से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने पहली बार जूते कब पहने थे। पीएम ने बताया,'एक दिन जब मैं अपने स्कूल जा रहा था तभी रास्ते में मेरी मामा जी से मुलाकात हो गई। उन्होंने मुझे देखा तो हैरान होकर बोले कि अरे... तुम बिना जूतों के ही स्कूल जाते हो? और उसके बाद उन्होंने मुझे एक जोड़ी कैनवास के जूते खरीद कर दिए थे। उस समय उन जूतों की कीमत लगभग 10 या 12 रुपये रही होगी। ये जूते सफेद कैनवास के थे जो बहुत जल्दी ही गंदे हो जाते थे। तो मैंने इसके लिए भी विकल्प ढूंढ लिया और शाम को जब शिक्षक क्लास से चले जाते थे तब उनके द्वारा फेंकी गई चॉक के टुकड़ों को इकट्ठा कर पानी में भिगोकर पेस्ट बनाता था और अपने कैनवास के जूतों को उससे चमकाता था।'
पीएम मोदी क्यों रखते हैं उपवास?
लेक्स फ्रिडमैन ने जब प्रधानमंत्री मोदी से फास्टिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "भारत में जो धार्मिक परंपराएं हैं। वो दरअसल जीवनशैली हैं और हमारी सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू धर्म की बहुत बढ़िया व्याख्या की है। हिंदू धर्म में सिर्फ पूजा करना नहीं है। यह जीवन जीने की कला है। हमारे शास्त्रों में शरीर, मन, आत्मा को ऊंचाई पर ले जाने के रास्ते हैं,परंपराएं हैं। उसमें एक व्रत भी है। मैं सामान्य भाषा में बात करूं तो जीवन को अंदर और बाहर दोनों तरह के अनुशासन में यह काम आता है।”
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 20:36 IST