अपडेटेड 13 September 2025 at 11:17 IST

रेल लाइन नहीं, बदलाव की लाइफ लाइन है...आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ बोले PM Modi- देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 5 राज्यों - मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का रुख करेंगे।

रेल लाइन नहीं, बदलाव की लाइफ लाइन है...आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ बोले PM Modi- देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान | Image: ANI

PM Modi Mizoram Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 5 राज्यों - मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का रुख करेंगे। पीएम मोदी के दौरे का पहला पड़ाव मिजोरम है। मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की नई सौगातें दी हैं। इनमें 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन भी शामिल है। इसी के साथ मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।' उन्होंने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं। त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिजो समाज के केंद्र में हैं। आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

तीन ट्रेनों को हरी झंडी|

पीएम मोदी ने आइजोल से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अब नॉर्थईस्ट का यह नेशनल कैपिटल दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। इनमें से पहली ट्रेन आइजोल आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस है। यह हफ्ते में एक दिन चलेगी। दूसरी ट्रेन सैरंग से कोलकाता के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। तीसरी ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी।

मिजोरम में जल्‍द शुरू होगी हेलिकॉप्‍टर सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह सालों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है। पिछले कुछ सालों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भारत के रेल मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है। पहली बार, ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शनों का विस्तार किया गया है। उन्‍होंने आगे कहा, भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिज़ोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा। बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। इससे मिजोरम के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'आज मिजोरम की राजधानी को रेलवे कनेक्टिविटी मिल गई है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण परियोजना थी। इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं। यह लाइन अब मिजोरम को गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और कई अन्य गंतव्यों से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की है। रेलवे कनेक्टिविटी पूरे देश को मिजोरम की सुंदरता का अनुभव करने में मदद करेगी। पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से कांपा ये देश, 7.1 रिक्‍टर स्‍केल की तीव्रता से कांपी धरती; दहशत में लोग

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 11:17 IST