अपडेटेड 3 September 2025 at 23:02 IST

'15 अगस्त को ही मैंने अपने भाषण में...', GST पर ऐतिहासिक फैसले के बाद PM मोदी का आया पहला बयान, जानिए क्या कहा

56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भारत के टैक्स सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। 22 सितंबर, 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से दो नए जीएसटी टैक्स स्लैब लागू होंगे।

पीएम मोदी | Image: File Photo

56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भारत के टैक्स सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। 22 सितंबर, 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से दो नए जीएसटी टैक्स स्लैब लागू होंगे। काउंसिल ने 40% की एक स्पेशल रेट को भी मंजूरी दे दी है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस ऐतिहासिक फैसले पर अपना बयान दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को ही जीएसटी में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए थे।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, "अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान मैंने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के हमारे इरादे के बारे में बात की थी। केंद्र सरकार ने व्यापक जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रियागत सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया था, जिसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जीएसटी काउंसिल, जिसमें केंद्र और राज्य शामिल हैं, ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती और सुधारों पर प्रस्तुत प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा। व्यापक सुधार हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और सभी के लिए, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और व्यवसायों के लिए व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेंगे।"

निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जो भारत के टैक्स ढांचे के लिए एक नई शुरुआत होगी। दवाओं और औषधियों पर GST जीरो कर दिया गया है। आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कटौती की गई है। जिन वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान।

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि पर भरेगी मिडिल क्लास फैमिली की झोली, दवाओं पर GST खत्म

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 23:02 IST