अपडेटेड 15 August 2025 at 09:11 IST
दिवाली पर देश को बड़ा तोहफा देंगे पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस पर किया ऐलान, GST की दर भारी मात्रा में होंगी कम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ऐलान किया कि "इस दिवाली मैं आपके लिए दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं... हम अगली पीढ़ी के GST सुधार ला रहे हैं। इससे पूरे देश में कर का बोझ कम होगा।"
India Independence Day : आज दुनिया के कौने-कौन में हर हिंदुस्तानी स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए स्वदेशी पर जोर दिया साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।
पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। पिछले 8 सालों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है। हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं। जिससे सामान्य लोगों के लिए जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे।”
वोकल फॉर लोकल की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा, "आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।"
सिंधु समझौते पर बोले पीएम मोदी
लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने पाकिस्तान की गीदड़भभकियों पर साफ संदेश दिया। पीएम ने कहा- "भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है। किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है।"
'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे'
पीएम मोदी ने आसिम मुनीर को डायरेक्ट मैसेज दिया। पीएम ने मुनीर की न्यूक्लियर अटैक वाली धमकी पर कहा- न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे समय से चला आया है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर हमारे दुश्मन भविष्य में भी ऐसी कोशिशें जारी रखते हैं, तो हमारे सशस्त्र बल अपनी शर्तों पर लक्ष्य तय करेंगे।
ये भी पढ़ें: पूरे देश के सामने PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को किया सलाम, कहा- सेना का शौर्य और पराक्रम कई दशकों तक रहेगा याद
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 09:11 IST