अपडेटेड 2 April 2025 at 07:58 IST

Ghibli ट्रेंड में PM मोदी और नेतन्याहू की एंट्री, भारत-इजरायल एंबेसी ने शेयर की दोनों प्रधानमंत्री की खूबसूरत तस्वीरें

Ghibli Trend में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भी एंट्री हो गई है। भारत और इजरायल के दूतावास ने दोनों प्रधानमंत्रियों की क्यूट सी घिबली इमेज शेयर की।

पीएम मोदी और नेतन्याहू की घिबली फोटो। | Image: X

सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli ट्रेंड काफी चर्चा में है। हर कोई घिबली इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। हालांकि, इस ट्रेंड में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भी एंट्री हो गई है। भारत और इजरायल की एंबेसी ने दोनों प्रधानमंत्रियों की Ghibli तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

इजरायल में भारत के एंबेसी ने दोनों पीएम की फोटो शेयर कर लिखा, "भारत-इजरायल की दोस्ती को आगे बढ़ाना!!" वहीं इजरायल ने इस पोस्ट को रीशेयर कर लिखा, "दोस्ती की एक घिबली कहानी"। बता दें, दो नेताओं की दो तस्वीरों की घिबली इमेज साझा की गई है। एक तस्वीर में दोनों पीएम समंदर के किनारे राइड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में प्रधानमंत्री मोदी और पीएम नेतन्याहू समुद्र में खड़े हैं।

Israel

क्या है स्टूडियो घिबली?

दरअसल, स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) नाम का एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है। इसकी स्थापना साल 1985 में हुई थी। यह कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए पहचानी जाती है। दुनियाभर में लोग घिबली एनिमी को काफी पसंद करते हैं।  

क्यों इंटरनेट पर छा रहा ये ट्रेंड

ChatGPT की नई इमेज जनरेशन तकनीक के जरिए लोग जमकर घिबली इमेज बना रहे हैं। OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने इस ट्रेंड को हवा दी। बड़े बड़े सेलेब्स ट्रेंड से जुड़ चुके हैं और तरह तरह की घिबली इमेज बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं। इस बीच दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों की घिबली इमेजेस छाई हुई हैं।

कैसे बनाए घिबली इमेज?

आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपनी या किसी और की घिबली इमेज बनाना चाहते हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Open AI के ChatGPT-4o में Ghibli-स्टाइल की एनीमे इमेज बनाई जा सकती हैं। हालांकि यह सुविधा फिलहाल केवल ChatGPT Plus, Team और Pro यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

- इसके लिए सबसे पहले ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन ओपन करें। 
- इसके बार प्रॉम्प्ट बार में तीन डॉट आइकन दिखेंगे, उस पर क्लिक करें। 
-  यहां आपको “Image” के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ‘Canvas’ ऑप्शन को चुनें। 
- अब यहां आप जिस तरह की इमेज क्रिएट करना चाहते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए टेक्स्ट इनपुट करें और फोटो अपोड करें।
- कुछ ही देर में आपके पास इमेज जनरेट होकर आ जाएगी।

अगर आप फ्री में घिबली इमेज जनरेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी कई ऑप्शन्स हैं। कुछ AI फ्री टूल्स के जरिए भी ऐसा किया जा सकता है। वहीं, एक्स (ट्विटर) के Grok AI फीचर के जरिए आप किसी भी इमेज को घिबली इमेज में बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: जेडीयू ने बढ़ाई धड़कन... वक्फ बिल पर पार्टी में उठे विरोध के सुर, क्या फैसला लेंगे CM नीतीश?
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 07:38 IST