अपडेटेड 28 December 2025 at 14:42 IST

ICMR से लेकर आस्था, विज्ञान और अंतरिक्ष तक... PM मोदी ने 'मन की बात' में क्या-क्या कहा? 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi Mann Ki Baat 129th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' का ये एपिसोड काफी खास रहा। साल के आखिरी एपिसोड में जहां पीएम मोदी ने 2025 में देश की तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया, साथ ही आने वाले साल के संकल्प पर भी बात की। यहां पढ़ें 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें।

'Mann Ki Baat' की 10 बड़ी बातें | Image: Youtube- Narendra Modi

PM Modi Mann ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 28 दिसंबर को 'मन की बात' को संबोधित करते हुए अलग-अलग विषयों पर बात की। ये 'मन की बात' का 129वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने इसमें साल 2025 की उपलब्धियों का जिक्र किया, साथ ही साथ 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं, डेवलपमेंट पर भी चर्चा की। आइए जानते हैं PM मोदी की 2025 की आखिरी 'मन की बात' की कुछ बड़ी बातें...

PM मोदी ने बताया 2025 क्यों रहा खास?

PM मोदी ने इस एपिसोड में 2025 की कई यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि क्यों ये साल हर भारतीय के लिए खास रहा? पीएम मोदी ने कहा कि 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ। देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी।

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर वंदे मातरम् तक का जिक्र

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल, खेल जगत की तमाम उपलब्धियों- जिसमें क्रिकेट मेंस टीम का आईसीसी चैंपियनशिप जीतना हो या वुमेंस टीम का पहली बार वर्ल्ड कप जीतना और शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने का भी जिक्र किया।

महाकुंभ और राम मंदिर ध्वजारोहण को बताया गर्व का पल

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में आस्था, संस्कृति और भारत की अद्वितीय विरासत सब एक साथ दिखाई दी। प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को चकित किया। साल के अंत में अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया।

अगले महीने होगा यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाएगा। इसी दिन ‘Viksit Bharat Young Leaders Dialogue’ का भी आयोजन होगा और मैं भी इसमें जरूर शामिल होऊंगा। इसमें हमारे युवा इनोवेशन, फिटनेस, स्टार्टअप और एग्रीकल्चर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने आइडिया शेयर करेंगे।

दुबई में कन्नड़ सिखाने वालों की सराहना

PM मोदी ने 'मन की बात' में दुबई में कन्नड़ भाषा सिखाने-पढ़ाने वाले परिवारों की सराहना की। उन्होंने दुबई में स्थित कन्नड़ पाठशाला का जिक्र किया, जहां बच्चों को कन्नड़ पढ़ना, लिखना और बोलना सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज इससे एक हजार से ज्यादा बच्चे जुड़े हैं।

मणिपुर के इस युवा के प्रयासों की भी तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने सोलर पावर लगाने का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की वजह से आज उनके क्षेत्र के सैकड़ों घरों में सोलर पावर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इसका उपयोग हेल्थकेयर और आजीविका को बेहतर बनाने के लिए किया है।

फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति का विस्तार

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार के लिए एक सराहनीय पहल हो रही है। वहां की नई पीढ़ी को तमिल भाषा से जोड़ने के लिए कई स्तरों पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले महीने फिजी के राकी-राकी इलाके में वहां के एक स्कूल में पहली बार तमिल दिवस मनाया गया।

ओडिशा की पार्वती गिरि का योगदान

PM मोदी ने मन की बात में अगले महीने आने वाले गणतंत्र दिवस की भी बात की। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में देश के हर हिस्से के लोगों ने अपना योगदान दिया है। लेकिन, दुर्भाग्य से आजादी के अनेकों नायक-नायिकाओं को वो सम्मान नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि जी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि "ओडिशा की पार्वती गिरि जी ने 16 साल की आयु में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में हिस्सा लिया था। आजादी के आंदोलन के बाद पार्वती गिरि जी ने अपना जीवन समाज सेवा और जनजातीय कल्याण को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कई अनाथालयों की स्थापना की।"

मनमर्जी से दवाएं न लें- PM मोदी की अपील

PM मोदी ने मन की बात में लोगों को मनमर्जी से दवाओं का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “Indian Council of Medical Research (ICMR) की रिपोर्ट में सामने आया कि निमोनिया और UTI जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक बड़ा कारण लोगों द्वारा बिना सोचे-समझे एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन है। आजकल लोग ये मानने लगे हैं कि बस एक गोली ले लो, हर तकलीफ दूर हो जाएगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया अपनी मनमर्जी से दवाओं का इस्तेमाल करने से बचें। एंटीबायोटिक दवाओं के मामले में तो इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।”

कच्छ के रणोत्सव में शामिल होने की अपील

पीएम ने कच्छ के रणोत्सव के बारे में बात की और उसमें शामिल होने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि साल भर हर समय देश के किसी न किसी हिस्से में उत्सव का माहौल रहता है। अगर आप घूमने का मन बनाएं तो हर समय देश का कोई न कोई कोना अपने यूनिक उत्सव के साथ तैयार मिलेगा। ऐसा ही एक उत्सव इन दिनों गुजरात में कच्छ के रण में चल रहा है। कच्छ रणोत्सव का यह आयोजन 23 नवंबर से शुरू हुआ है जो 20 फरवरी तक चलेगा। इसमें लोक संस्कृति, लोक संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की विविधता दिखाई देती है। यहां के सफेद रंग की भव्यता देखना अपने आप में एक सुखद अनुभव है।”

'विकसित भारत के संकल्प के लिए 2026 अहम पड़ाव'

2025 की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही पीएम मोदी ने आने वाले साल यानी 2026 को विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए अहम पड़ाव बताया। उन्होंने कहा कि “‘मन की बात’ में हर महीने मुझे ऐसे अनेक संदेश मिलते हैं, जिसमें ‘विकसित भारत’ को लेकर लोग अपना विजन साझा करते हैं। लोगों से मिलने वाले सुझाव और इस दिशा में उनके प्रयासों को देखकर ये विश्वास और मजबूत होता है। जब ये सब बातें मेरे तक पहुंचती हैं, तो ‘विकसित भारत’ का संकल्प जरूर सिद्ध होगा। ये विश्वास दिनों दिन मजबूत होता जाता है।”

उन्होंने कहा कि साल 2026 इस संकल्प सिद्धि की यात्रा में एक अहम पड़ाव साबित हो, आपका और आपके परिवार का जीवन खुशहाल हो। ‘Fit India Movement’ आप को भी फिट रहना है। ठंडी का ये मौसम व्यायाम के लिए बहुत उपयुक्त होता है, व्यायाम जरूर करें। पीएम मोदी ने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में Neeraj Chopra- Himani Mor का ग्रैंड रिसेप्शन, PM मोदी भी पहुंचे, दिया ये खास तोहफा... VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 13:08 IST