अपडेटेड 30 March 2025 at 14:33 IST
क्या है MY BHARAT कैलेंडर? मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र, बोले- गर्मियों की छुट्टी के लिए किया गया तैयार
मन की बात के 120वें एपिसोड में पीएम मोदी ने MY BHARAT कैलेंडर को लेकर खास चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये क्या है और इसका इस्तेमाल क्या है।
PM Modi Mann ki Baat News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड रिलीज हो गया। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे थे। लोगों ने अपने सुझाव भी दिए, जिसपर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की। वहीं पीएम मोदी ने मन की बात में MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र भी किया।
पीएम मोदी ने माय भारत कैलेंडर को लेकर कहा, "मेरे युवा साथियों, मैं आज आपसे MY-Bharat के उस खास Calendar की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस Summer Vacation के लिए तैयार किया गया है। इस Calendar की एक Copy अभी मेरे सामने रखी हुई है। मैं इस Calendar से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं। जैसे MY-Bharat के Study Tour में आप ये जान सकते हैं कि हमारे ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं।
पीएम मोदी ने गर्मी की छुट्टियों को लेकर दिया खास सुझाव
उन्होंने आगे कहा कि आप Vibrant Village अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं | इसके साथ ही वहां Culture और Sports Activities का हिस्सा जरूर बन सकते हैं। वहीं अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं। बच्चों और उनके माता-पिता से भी मेरा विशेष आग्रह है कि वे छुट्टियों के अनुभवों को #HolidayMemories के साथ जरूर साझा करें। मैं आपके अनुभवों को आगे आने वाली मन की बात में शामिल करने का प्रयास करूंगा।
PM मोदी गर्मियों की छुट्टी में क्या करते थे?
प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में होनी वाली गर्मी की छुट्टी को लेकर बच्चों को कई सुझाव दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो बचपन में गर्मी की छुट्टी के दिनों में क्या करते थे। पीएम मोदी ने कहा, "साथियों, जब परीक्षाएं आती हैं, तो युवा साथियों के साथ मैं ‘परीक्षा पे चर्चा’ करता हूं। अब परीक्षाएं हो चुकी हैं। बहुत सारे स्कूलों में तो दोबारा क्लास शुरू होने की तैयारी हो रही है। इसके बाद गर्मी की छुट्टियों का समय भी आने वाला है। साल के इस समय का बच्चों को बहुत इंतजार रहता है। मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मैं और मेरे दोस्त दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे। मगर इनके साथ ही हम कुछ Constructive भी करते थे, सीखते भी थे। यह समय किसी नई Hobby को अपनाने के साथ ही अपने हुनर को और तराशने का भी है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 11:24 IST