अपडेटेड 6 February 2025 at 16:29 IST

PM Modi in Rajya Sabha: 'कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट...', राज्यसभा में पीएम मोदी का गांधी परिवार पर सीधा प्रहार

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में PM नरेंद्र मोदी ने चर्चा में शामिल होने वाले सभी सांसदों का आभार प्रकट किया।

PM Modi in Rajya Sabha | Image: Sandad TV

PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा में शामिल होने वाले सभी सांसदों का आभार प्रकट किया। पीएम ने कहा कि यहां पर सबका साथ, सबका विकास पर बहुत कुछ कहा गया, मैं समझ नहीं पाता हूं इसमें कठिनाई क्या है? ये तो हम सबका दायित्व है। लेकिन कांग्रेस से ऐसी अपेक्षा करना गलत होता, क्योंकि इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है, उनके लिए सबका साथ, सबका विकास संभव ही नहीं है।

कांग्रेस ने एक ऐसा मॉडल तैयार कर लिया था जिसमें झूठ, फरेब ,भष्ट्राचार परिवारवाद सबका घालमेल था। जहां सबका घालमेल हो वहां विकास हो ही नहीं सकता है। सबका साथ, सबका विकास हो ही नहीं सकता है। कांग्रेस का एक ही मॉडल है फैमिली फर्स्ट,हमारे लिए नेशन फर्स्ट। 

लोगों की आंखों को पट्टी बांधकर अपनी राजनीति को चलाना कांग्रेस की आदत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की आंखों को पट्टी बांधकर अपनी राजनीति को चलाना कांग्रेस की आदत है। ताकि चुनाव के समय वोट की खेती हो सकती। कांग्रेस से 'सबका साथ-सबका विकास' की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी। ये उनकी सोच-समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी ये शूट नहींकरता। क्योंकि जब इतना बड़ा दल, एक परिवार को समर्पित हो गया है, तो उसके लिए 'सबका साथ-सबका विकास' संभव ही नहीं है।'

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस के रोडमैप में सबका साथ, सबका विकास नहीं, हमारे लिए नेशन फर्स्ट', राज्यसभा में बोले पीएम मोदी


 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 16:18 IST