अपडेटेड 14 April 2025 at 12:45 IST
कांग्रेस ने संविधान की ऐसी-तैसी कर दी? PM मोदी का तीखा हमला, बोले- 'बाबा साहेब का अपमान किया, वोट के लिए देश को तोड़ा'
हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- 'कांग्रेस ने वोट के लालच में कानून ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ईसी-तैसी कर दी गई।'
PM Modi Haryana visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे संविधान की भक्षक करार दिया। हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ा दीं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार पहुंचे जहां उन्होंने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास भी किया। इस खास मौके पर जब प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित किया तो लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टाइल में कहा कि 'हरियाणा के धाकड़ लोग ने मेरा राम राम' इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगवाए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून में किए गए संशोधन को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया और सवाल किया कि ‘क्या सिर्फ वोट पाने के लिए कांग्रेस को संविधान से खेलने का हक है?’ पीएम मोदी ने आगे कहा- 'आजाद भारत में संतुलित वक्फ कानून था। लेकिन फिर कांग्रेस ने वोट के लालच में उसमें संशोधन कर दिया। कानून ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ईसी-तैसी कर दी गई।'
कांग्रेस ने SC, ST, OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'कांग्रेस ने देश में SC, ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना। जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में ही पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज़्यादा प्रभावित SC, ST और OBC थे, आज जो गली-गली में जाकर भाषण झाड़ रहे हैं वे कम से कम हमारे SC, ST और OBC भाइयों के घर तक पानी तो पहुंचा देते।'
कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोटबैंक बनाकर छोड़ा- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वक्फ के नाम पर देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हुआ। 'अगर ईमानदारी से उस जमीन का उपयोग होता, तो मुस्लिम भाइयों को पंचर नहीं बनाना पड़ता। कांग्रेस ने मुसलमानों को भी सिर्फ वोटबैंक बना कर छोड़ दिया है।'
कांग्रेस जातियों को लड़वाने में लगी- PM मोदी
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को दो बार चुनाव हराने की भी याद दिलाई और कहा- 'कांग्रेस ने न सिर्फ बाबा साहेब को दो बार हराकर अपमानित किया, बल्कि उनके विचारों को खत्म करने की हर कोशिश की। कांग्रेस वोट के लिए जातियों और धर्मों को लड़वाने का काम कर रही है। बता दें पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा- म्हारे हरियाणा के धाकड़ लोगां नै राम-राम, ठाडे जवान, ठाडे खिलाड़ी और ठाडा भाईचारा यो सै हरियाणा की पहचान।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 12:45 IST