अपडेटेड 19 November 2024 at 18:30 IST
World Children's Day Quotes: बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया...! बाल दिवस पर 10 संदेश
What are the 5 lines of Children's day? वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे पर आप यहां दिए गए कोट्स अपने बच्चों को भेज सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...
Children's day quotes in hindi: 20 नवंबर पर हर साल वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है। बता दें कि जैसे नाम से ही पता चलता है, ये दिन बच्चों को समर्पित है। हालांकि हमारे देश में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म हुआ था और उन्हें बच्चों से अलग ही लगाव था। ऐसे में उनके जन्मदिन को 14 नवंबर बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
ऐसे में यदि आप अपने बच्चों को प्यार भरे कोट्स विश्व बाल दिवस भेजना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप बच्चों को कौन से प्यार भरे कोट्स भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बाल दिवस पर 10 संदेश
- ना रोने की वजह होती है
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,जो
मुझे खुलकर बिताना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे! - परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं! - उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर से लौटकर बचपन के ज़माने नहीं आते
जब आजाद हवा में बच्चे फड़फड़ाते
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे! - वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस ! - बच्चे है हम भारत देश के,
एक ही हमारा नारा है,
हर बच्चा साक्षर बनेगा,
क्योंकि देश को हमें आगे लेकर जाना है।
पढ़ लिखकर हम बच्चों ने,
अपना जलवा दिखाना है।
हैप्पी बाल दिवस ! - खबर ना होती कुछ सुबह की.
न कोई शाम का ठिकाना था।
थक हार के आना स्कूल से पर,
खेलने तो जरूर जाना था।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे! - वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस ! - हमारे प्यारे चाचा नेहरू को सलाम
आपने दिया सुख शांति का पैगाम
याद आती है आपकी बातें
हमको बहलाती हैं आपकी यादें
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। - यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे! - बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 18:29 IST