अपडेटेड 13 February 2025 at 23:46 IST

Valentine Day Quotes 2025: इश्क में शब्द कम, एहसास...! वैलेंटाइन डे पर 10 प्‍यार भरे संदेश

Valentine Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन डे पर यदि आप अपने प्यार को विश करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए कोट्स फोन पर भेज सकते हैं।

valentine day 2025 wishes | Image: Freepik

Valentine Day Quotes, Messages, Sandesh, Wishes 2025: वैलेंटाइन डे को प्यार और रोमांस के दिन के रूप में देखा जाता है। ऐसे में आप इस दिन अपने प्यार सो कोसों दूर हैं और उसे स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स उसे भेज सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-से संदेश वैलेंटाइन डे पर भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

वैलेंटाइन डे पर संदेश (Valentine Day Quotes)

  1. तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी,
    जैसे सांस बिना धड़कन, चांद बिना रोशनी।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  2. इश्क में शब्द कम, एहसास ज्यादा होता है,
    हर धड़कन में तेरा नाम, और जुबान पर प्‍यार होता है।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  3. तू जो पास है तो दुनिया अपनी सी लगती है,
    तेरी बाहों में आकर जन्नत भी छोटी लगती है।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  4. तुमसे मिलकर जाना हमने, प्यार क्या होता है,
    दिल की गहराइयों में, कोई खास क्या होता है।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  5. तेरी हंसी से दिन संवर जाता है,
    तेरी आंखों में खुदा नजर आता है।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  6. तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
    तेरी हंसी से रोशन होती मेरी बंदगी।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  7. दिल की हर धड़कन तेरा ही गीत गाती है,
    तेरी बाहों में आकर ये दुनिया भुल जाती है।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे 2025
  8. तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी,
    जैसे सांस बिना धड़कन, चांद बिना रोशनी।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  9. प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
    प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे
  10. इश्क वो नहीं जो लफ्जों से बयां हो,
    इश्क तो वो है जो आंखों में बसा हो।
    हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

ये भी पढ़ें - 29 मार्च से बिगड़ सकते हैं इन 5 राशियों के दिन, हो सकते हैं बड़े नुकसान

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 23:46 IST