अपडेटेड 19 January 2026 at 09:48 IST
Toilet Cleaning Tips: आसानी से साफ करें पीले और बदबूदार टॉयलेट और वॉशबेसिन, घर की इन 4 चीजों से बनाएं क्लीनिंग लिक्विड
Toilet Cleaning Tips: अगर आपके भी घर के टॉयलेट और वॉशबेसिन पीले और बदबूदार पड़े हुए हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप इन 4 चीजों से घर पर ही क्लीनिंग लिक्विड बना सकते हैं।
Toilet Cleaning Tips: घर की सफाई सिर्फ एक जिम्मेदारी ही नहीं होती है, बल्कि हर परिवार की रोजाना की जरूरत बन चुकी है। खासतौर पर बाथरूम और किचन ऐसी जगहें हैं, जहां सबसे जल्दी गंदगी जमा होती जाती है। वॉशबेसिन, टॉयलेट और टाइल्स जैसे सेरेमिक आइटम पर पानी के दाग, साबुन की परत और पीला मैल जम जाता है। इस छुड़ाने के लिए कई बार महंगे क्लीनर भी उम्मीद के मुताबिक नतीजा नहीं दे पाते हैं। ऐसे में लोग आसान, सस्ते और असरदार घरेलू उपायों की तलाश करते हैं, तो आज हम आपको लिए घरेलू लिक्विड लेकर आए हैं।
घर की चीजों से तैयार करें क्लीनर लिक्विड
अच्छी बात यह है कि अब एक ऐसा घरेलू नुस्खा सामने लेकर आए हैं, जिसे बनाने के लिए अलग से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं होती है। इस खास मिक्स में नींबू, हारपिक, शैंपू और सिरका का इस्तेमाल किया जाता है। ये चारों चीजें मिलकर सेरेमिक जगहों पर जमा हुआ पुराने मैल को साफ कर देती हैं और सफाई को आसान बना देती हैं।
कैसे बनाएं यह घरेलू सफाई घोल
सबसे पहले एक कटोरी में आधा नींबू निचोड़ लें। इसमें थोड़ी मात्रा में हारपिक डालें और फिर कुछ बूंदें शैंपू की मिला लें। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद एक ढक्कन सिरका डालकर दोबारा अच्छी तरह घोल लें। कुछ ही मिनटों में आपका घरेलू क्लीनिंग लिक्विड तैयार हो जाता है।
कैसे करें सफाई
तैयार किए गए घोल को जूने या स्पंज की मदद से वॉशबेसिन, टॉयलेट, टाइल्स या नलों पर लगा दें। हल्के हाथ से रगड़ते ही दाग धीरे-धीरे ढीले पड़ने लगते हैं। कुछ मिनट बाद पानी से धोने पर सतह साफ और चमकदार नजर आने लगती है।
क्यों खास है यह देसी नुस्खा
यह तरीका सिर्फ सस्ता और आसान ही नहीं है, बल्कि कम मेहनत में शानदार रिजल्ट भी दे देता है। घर में मौजूद चीजों से तैयार होने के कारण इसमें ज्यादा खर्च नहीं लगता है, जो लोग बिना झंझट और कम समय में बाथरूम की सफाई चाहते हैं, उनके लिए यह घरेलू नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 09:48 IST