अपडेटेड 26 December 2025 at 21:59 IST
Cleaning Hacks: किचन और बाथरूम के नल पर जमे सफेद दाग से आती है घिन! इन घरेलू नुस्खों से मिनटों में लौटेगी चमक
Cleaning Hacks: किचन और बाथरूम के नल पर जो पानी के सफेद दाग पड़ जाते हैं, उन्हें देखकर घिन आने लगती है। हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनसे मिनटों में चमक वापिस आ जाएगी।
Cleaning Hacks: किचन और बाथरूम में लगे वॉश बेसिन और नल सिर्फ इस्तेमाल के लिए ही जरूरी नहीं होते, बल्कि ये घर की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं। लेकिन रोजाना पानी के की वजह से नलों पर सफेद दाग जमने लगते हैं, जिससे उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। ये दाग पूरे बाथरूम और किचन के लुक को भी खराब कर देते हैं। नलों पर पड़ने वाले सफेद दाग आमतौर पर हार्ड वॉटर की वजह से पड़ते हैं। पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो धीरे-धीरे नल की सतह पर जम जाते हैं। समय के साथ ये परत मोटी हो जाती है, जिसे नॉर्मल सफाई से हटाना मुश्किल लगने लगता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप नल की पुरानी चमक वापस पा सकते हैं।
सफेद सिरका
सिरका एसिडिक प्रॉपर्टी वाला होता है, जो मिनरल्स की जमी परत को तोड़ने में मदद करता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं। इस घोल को नल पर स्प्रे करें और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद पुराने टूथब्रश या स्क्रब पैड से हल्के हाथ से रगड़ें और पानी से धो लें। ज्यादा जिद्दी दागों के लिए सिरके में भीगा कपड़ा नल पर लपेटकर एक घंटे बाद साफ करें।
नींबू और नमक
नींबू में साइट्रिक एसिड मौजूद होता है, और नमक का खुरदरापन होता है, दोनों को मिलाकर दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। आधा नींबू लें, उस पर थोड़ा नमक छिड़कें और नल के दागों पर रगड़ें। करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ दें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी सफाई के लिए बेहद कारगर माना जाता है। इसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और नल पर लगाएं। 15 मिनट बाद स्क्रब की मदद से रगड़ें और पानी से धो लें। इससे पुराने दाग भी काफी हद तक साफ हो जाते हैं।
टूथपेस्ट
अगर दाग हल्के हैं तो टूथपेस्ट भी अच्छा ऑप्शन। थोड़ा टूथपेस्ट नल पर लगाएं और सॉफ्ट ब्रश या कपड़े से रगड़ें। फिर पानी से धो लें। इससे नल की सतह साफ और चमकदार हो जाएगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 21:59 IST