अपडेटेड 17 July 2024 at 21:58 IST

Tanning Removal: गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये मिट्टी, दूर हो जाएगी चेहरे की टैनिंग

Does multani mitti and rose water remove tan? यदि आप गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे कई समस्याएं दूर हो सकती है।

गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये मिट्टी | Image: Freepik

What happens if we use multani mitti daily? मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों ही चेहरे पर लगाया जाए तो इससे न केवल टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है बल्कि अन्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। बता दें कि गुलाब जल से कुदरती निखार आ सकता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर ठंडक पहुंचाती है। ऐसे में इन दोनों को साथ लगाने से चेहरे को कई तरीके से फायदा पहुंच सकता है। व्यक्ति को इन फायदों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक (Does multani mitti and rose water remove tan?)

  • बता दें कि मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं न केवल मुंहासे की सूजन से छुटकारा दिला सकते हैं बल्कि चेहरे को साफ करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। 
  • यदि आप शरीर की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो यह फेस पैक आपके बेहद काम आ सकता है।
  • इस फेसको चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या से राहत मिल सकती है। यह झाइयों को दूर करने में भी उपयोगी है। 
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से चेहरे को हाइड्रेट रखा जा सकता है। ऑयली स्किन के कारण अक्सर लोगों की त्वचा नाइट्रेट नहीं हो पाती ऐसे में आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नोट - यहां दिए गए पॉइंट्स से पता चलता है कि गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही त्वचा के लिए उपयोगी हैं। लेकिन यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो ऐसे में इसे अपने डेली रूटीन में जोड़ने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें - Patharchatta Patta: पथरी के अलावा ये 5 समस्याएं दूर करता है पत्थरचट्टा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 21:57 IST