अपडेटेड 31 July 2024 at 20:04 IST

Tan Removal: दूर होगी टैन‍िंग... चमक उठेगा चेहरा, सोने से पहले करें ये काम

Malai For Skin Whitening: यदि आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में...

दूर होगी टैन‍िंग... चमक उठेगा चेहरा | Image: freepik

Malai for tan removal In Hindi: कोई भी व्यक्ति किसी की तरफ उसके चेहरे को या उसके पर्सनालिटी को देखकर आकर्षित होता है। ऐसे में यदि आपका चेहरा ही भद्दा है या आपके चेहरे पर निशान है तो आपका गलत इंप्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर पड़ सकता है। ऐसे में बता दें कि यदि आप अपने चेहरे पर कुदरती निखार लाना चाहते हैं और टैनिंग जैसी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो मलाई आपके बेहद काम आ सकती है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मलाई के इस्तेमाल से कैसे चेहरे को खूबसूरत (Skin Care tips in hindi) बनाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे… 

कैसे करें मलाई का इस्तेमाल (How to use malai on face)

  • आप रात को सोने से पहले एक रुई में मलाई को लेकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल चेहरे पर जमा गंदगी दूर हो सकती है बल्कि मलाई मेकअप को रिमूव करने में भी उपयोगी है। 
  • बता दें कि गुलाब जल और केसर को मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तब भी त्वचा को फायदा हो सकता है। ऐसे में आप चार से पांच केसर की कलियों में गर्म दूध मिलाएं। अब 15 मिनट बाद मिश्रण में दूध की मलाई मिलाएं और दूध की मलाई को अच्छे से मिक्स करें। अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। आप चाहें तो इस मिश्रण में गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब आप 10 से 15 मिनट बाद इस मिश्रण को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको फायदा मिल सकता है। 

नोट - यदि आपको त्वचा से संबंधित समस्या है तो ऐसे में केसर और मलाई का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें - Liver Weak Treatment: कमजोर लिवर को मजबूत कैसे बनाएं? जान लें सरल उपाय

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 20:04 IST