अपडेटेड 10 August 2024 at 17:17 IST
Roti vs Rice: क्या हम रोटी और चावल एक साथ खा सकते हैं? हो जाएं सावधान...
Can we eat rice and roti together: क्या रोटी और चावल को एक साथ खाना सेहत के लिए अच्छा है। जानते हैं इसके बारे में...
Roti vs rice which is healthier: जब भी अन्न की बात आती है तो सबसे पहले खाने में दाल, चावल, रोटी, सलाद और एक सूखी सब्जी का जिक्र होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं चावल के साथ रोटी या रोटी के साथ चावल खाना सेहत के लिए कैसा है। क्या इन दोनों को एक साथ खाया जा सकता है?
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि क्या हम रोटी और चावल को एक साथ खा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
क्या हम रोटी और चावल एक साथ खा सकते हैं?
बता दें कि रोटी और चावल को एक साथ खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा ज्यादा हो जाते हैं, जिसकी वजह से शरीर अनहेल्दी महसूस कर सकता है और इसका प्रभाव व्यक्ति की नींद पर भी पड़ता है। बता दें कि यदि आप चावल खा रहे हैं तो ऐसे में आप रोटी का सेवन न करें और यदि आप रोटी का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपनी डाइट में चावल को परेशानी को दूर कर सकते हैं।
रोटी और चावल के फायदे…
डाइट में रोटी जोड़ी जाए तो इसे न केवल हड्डियों को मजबूत किया जा सकता है बल्कि आप अपने दिमाग को भी तेज कर सकते हैं। रोटी से आंखों को अच्छा बनाया जा सकता है और पित्त में पथरी की समस्या से भी बचाव किया जा सकता है। बता दें कि रोटी के अंदर जिंक पाया जाता है जो सेहत के लिए अच्छा है। वहीं अगर चावल की बात की जाए तो चावल न केवल पाचन क्रिया को अच्छा बना सकता है बल्कि ये दिल की सेहत के लिए भी बेहतर है। चावल शरीर में उर्जा बनाए रखता है। साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी चावल बेहद उपयोगी है। यदि आप अपनी आंख को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप चावल का सेवन कर सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 20:33 IST