अपडेटेड 24 December 2025 at 23:30 IST
Stains Removal Tips: कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में गायब, नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा डिटर्जेंट; ये 5 घरेलू नुस्खे आएंगे काम
कपड़े पर लगे जिद्दी दाग को मिनटों में हटाने के आसान घरेलू नुस्खे हम आपको बताने जा रहे हैं। इससे आप चाय, कॉफी, हल्दी, स्याही या तेल के पीले निशान मिनटों में हटा सकते हैं।
Clothes Cleaning Tips: जब भी कोई अच्छा या सफेद कपड़ा पहनते हैं तो, खाना खाते टाइम कुछ न कुछ गिर ही जाता है, ऐसा अक्सर होता है जब कुछ सफेद रंग का पहना हो, उस वक्त गुस्सा भी बहुत आता है क्योंकि खाना खाते वक्त या चाय कॉफी पीते वक्त जो दाग लग जाते हैं। उन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप कपड़े पर लगे दाग से छुटकारा पा सकते हैं।
जिद्दी दाग को हटाने के घरेलू नुस्खे
चाय या कॉफी के दाग को कैसे हटाएं: अगर कपड़ा सफेद है, तो यह दाग बहुत बुरा दिखता है। ऐसे में दाग वाली जगह पर तुरंत ठंडा पानी डालें। इसके बाद बेकिंग सोडा छिड़कें और हल्के हाथ से रगड़ें और फिर 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे तुरंत दाग हट जाएगा।
हल्दी के दाग: हल्दी के दाग सबसे जिद्दी माने जाते हैं। दाग पर ठंडा दूध डालें या फिर डिटर्जेंट का गाढ़ा पेस्ट बनाकर लगा दें। धोने के बाद कपड़े को कड़क धूप में सुखाएं।
तेल या घी के दाग: खाना खाते वक्त अक्सर तेल के छींटे पड़ जाते हैं। ऐसे में इस दाग को हटाने के लिए दाग पर तुरंत टैल्कम पाउडर या कॉर्नफ्लोर छिड़क दें। यह तेल को सोख लेगा। 10 मिनट बाद ब्रश से साफ करें और फिर लिक्विड डिश सोप लगाकर धो लें।
स्याही के दाग: पेन की स्याही निकल जाना सबसे आम समस्या है। ऐसे में दाग वाली जगह के नीचे एक पेपर टॉवल रखें और दाग पर हैंड सैनिटाइजर या रबिंग अल्कोहल डालें। स्याही फैलने लगेगी, जिसे आप रुई से सोख लें।
पसीने के पीले निशान: सफेद शर्ट की कॉलर या अंडरआर्म्स पर अक्सर पीले निशान पड़ जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाएं और इसे दाग पर रगड़ें। आधे घंटे के लिए धूप में छोड़ दें, फिर नॉर्मल तरीके से धो लें।
ये नुस्खे ज्यादातर कॉटन के कपड़े और सफेद कपड़ों पर बहुत अच्छे काम करते हैं। लेकिन फिर भी कोशिश करें कि दाग लगते ही एक्शन लें और धोकर धूप में सुखाएं। वहीं कपड़ों पर लगे पुराने दाग हटाने के लिए भी आप इन घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं जिसे कपड़े नए जैसे चमकने लगेंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 21:27 IST