अपडेटेड 2 July 2025 at 18:44 IST
Monsoon Tips: धूप गायब, बारिश में कपड़े नहीं सूख रहे? सीलन और बदबू हटाने के लिए अपनाएं 5 देसी उपाय
क्या बारिश के सीजन में आपके भी कपड़े सूख नहीं रहे हैं। बदबू और सीलन हटाने के लिए अपनाएं ये आसान देसी उपाय, बिना धूप भी कपड़े रहेंगे ताजगी से भरे।
Rainy season: मानसून भले ही राहत और ठंडक लाता हो, लेकिन गीले कपड़े, चादरें और कंबलों की बदबू और सीलन लोगों की नाक में दम कर देती है। खासकर जब सूरज के दर्शन मुश्किल हों, तो कपड़े सूखाना एक चुनौती बन जाता है। ऐसे में घर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से आप अपने कपड़ों को फिर से ताजगी दे सकते हैं।
रसोई में मिलने वाला बेकिंग सोडा कपड़ों की नमी और गंध को सोखने में बेहद असरदार है। बस थोड़ा-सा बेकिंग सोडा चादर या कंबल पर छिड़कें, कुछ घंटे बाद झाड़ दें या हल्का वैक्यूम कर लें। सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें। इसे कपड़ों पर हल्का छिड़कें और खुली हवा में लटका दें। कुछ ही देर में दुर्गंध दूर हो जाएगी।
नीम और कपूर का कमाल
नीम के पत्तों में एंटीफंगल गुण होते हैं, जबकि कपूर नमी सोखता है। कंबल या चादर के बीच नीम के पत्ते या कपूर रखें और कुछ घंटों में फर्क महसूस करें।
हेयर ड्रायर का स्मार्ट इस्तेमाल
अगर धूप नहीं है तो हेयर ड्रायर से हल्की गर्म हवा दें। लेकिन ध्यान रहे कि तापमान कम हो ताकि कपड़े खराब न हों। यह जल्दी नमी खत्म करता है।
कॉफी बीन्स या चारकोल की थैली
कॉफी बीन्स या एक्टिवेटेड चारकोल कपड़े के पाउच में डालकर कपड़ों के पास रखें। यह नमी और बदबू दोनों को सोखने का काम करता है।
खुली हवा भी है काम की
यदि मौसम अनुमति दे तो कपड़ों को बंद कमरे की बजाय खुली हवा में थोड़ी देर के लिए रखें। इससे भी बदबू में काफी कमी आती है।
एरोमा ऑयल से बनी रहे ताजगी
लैवेंडर, रोजमेरी या नींबू के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें रुई पर डालें और कपड़ों के पास रखें। इससे हल्की खुशबू बनी रहती है। अब जब भी बारिश में कपड़े या कंबल न सूखें, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इन घरेलू नुस्खों से बिना धूप भी आप कपड़ों को ताजगी और खुशबू से भर सकते हैं। मानसून का आनंद अब बिना बदबू के आप लें पाएंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 18:44 IST