अपडेटेड 5 May 2024 at 18:41 IST

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान? भारत की इन वैली ऑफ फ्लावर्स का जरूर करें दीदार

बस कुछ ही दिनों में स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में अगर आप कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वैली ऑफ फ्लावर्स का दीदार जरूर करें।

वैली ऑफ फ्लावर्स | Image: Freepik

Valley Of Flowers For Summer Vacations: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। इसी के साथ अब बच्चों के स्कूलों में भी छुट्टियां पड़ने वाली है। ऐसे में बहुत से लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी कुछ दिन फैमिली, बच्चों या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो आपको भारत में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर्स (Kaha Hai Valley Of Flowers) का दीदार जरूर करना चाहिए।

दरअसल, फूल (Flowers) आंखों के साथ ही मन को भी सुकून देने का काम करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग फूलों की घाटी देखने के लिए बाहर के देखों में जाते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसे बाग-बगीचे मौजूद हैं, जहां फूलों की सुंदरता देख आपकी आंखे ही नहीं दिल भी खुश हो जाएगा। आज हम आपको गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacations) के लिए कुछ फूलों की घाटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

भारत में मौजूद इन वैली ऑफ फ्लावर्स का करें दीदार

वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley Of Flowers)
फूलों से प्यार करने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड में हिमालय के पर्वतों से घिरी वैली ऑफ फ्लावर्स देखने लायक जगह है। यहां की खूबसूरत को निहारने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। बता दें कि यूनेस्को ने फूलों की इस घाटी को 1982 में राष्ट्रीय उद्दान घोषित किया था।

ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden)
श्रीनगर में वैसे तो बहुत सी जगहें हैं जिन्हें देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक जम्मू कश्मीर पहुंचते हैं, लेकिन श्रीनगर शहर से 8 किलोमीटर की दूर पर स्थित ट्यूलिप गार्डन सैलानियों की जान है। यह डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ियों की चोटियों पर बसा है। यह बहुत ही सुंदर है यहां मौजूद फूल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

मारखा घाटी (Markha Valley)
फूलों की यह घाटी लद्दाख में स्थित मारखा घाटी के नाम से जानी जाती है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। हर तरफ फूलों और हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरी यह जगह पर्यटकों को काफी अट्रैक्ट करती है।

यूमथांग वैली (Yumthang Valley)
अगर आप फूलों के साथ-साथ झरने का भी आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको नॉर्थ सिक्किम में मौजूद यूमथांग वैली को एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां आपको एक से बढ़कर एक फूल तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही झरने भी देख सकते हैं। यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा।

कास पठार (Kaas Plateau)
अगर आप फूलों के शौकीन है, तो आप महाराष्ट्र में स्थित कास पठार घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आपको 850 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रजातियों के फूल देखने को मिलेंगे। यहां का नजारा आपके आंखों और दिल को सुकून पहुंचाएगा।

मुन्नार वैली (Munnar Valley)
प्रकृति का आनंद और शहर के शोर-गुल से दूर शांत वातावरण का मजा लेना चाहते हैं, तो केरल में स्थित मुन्नार वैली आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। यह देखने में जितनी खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा यहां सुकून है।

शिरूई (Shirui)
शिरूई मणिपुर (Manipur) की राजधानी इम्फाल (Imphal) से लगभग 83 किमी दूर स्थित एक पहाड़ है, जहां लीली फूलों का भंडार है। प्राकृतिक सुंदरता का यह दृश्य मन को बड़ा आनंद देता है। साथ ही यहां की शांति बेहद सुकून भरी होती है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जरुर जाएं।

यह भी पढ़ें… गर्मियों में शरीर को लू और गर्मी से है बचाना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, झट से मिलेगा आराम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 18:41 IST