अपडेटेड 21 August 2025 at 14:29 IST

Beauty Tips: ब्यूटी पार्लर का खर्च बचाना चाहते हैं? तो घर पर इन 5 टिप्स के जरिए मेकअप कर लग सकते हैं खूबसूरत

मेकअप करना बहुत मुश्किल काम नहीं है, और इसके लिए आपको हमेशा पार्लर जाने का भी जरुरत नहीं है। अगर खुद से नेचुरल मेकअप करना सीख लें तो आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

Now with the help of these 5 tips you can get parlor-like makeup ready at home | Image: freepik

अगर आप मेकअप करना नहीं जानते या फिर हर बार किसी की सहायता लेनी पड़ती है तो इन टिप्स की मदद से खुद ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकते हैं।  कैसे, आइएं जानते हैं।

मेकअप करना बहुत मुश्किल काम नहीं है और इसके लिए आपको पार्लर जाने का भी जरुरत नहीं है। अगर खुद से नेचुरल मेकअप करना सीख लें तो आप अपनी खूबसूरती को खुद की निखार लेंगे और पैसा भी बचा लेंगे। अगर आपको ये पता चल जाए कि मेकअप करने के लिए कौन सा सामान रखे और किस-किस स्टेप में लगाना है, तो आप अपना मेकअप ठीक से कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं मेकअप कैसे करें और किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि मेकअप का नुकसान आपकी स्किन पर न हो और आपकी त्वचा बिना मेकअप के खराब न दिखे ।


क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें

मेकअप करने से पहले क्लीन्जर लगाएं, उसके बाद अपने स्किन पोर्स को सही से साफ करें, इन्हें कसने के लिए टोनर का प्रयोग करें और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगा कर छोड़ दें।

Primer लगाएं

अब थोरी मात्रा में Primer लें, उसे अच्छी तरह मिलकर हल्की हाथों से पूरा फेस पर लगा लें। याद रखें कही कम या ज्यादा न हों, एक लेवल में होना चाहिए ताकि देखने में अच्छा लगें।  

Foundation और Concealer लगाएं

अपने स्किन के सेड का ही Foundation और Concealer लें। अब इसे थोड़ी मात्रा में लेकर ठीक से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा फाउंडेशन का प्नयोग न करें।

Blush करें

अब Blush को brush की सहायता से ऊपर की ओर मिलाते हुए पूरे फेस पर लगाएं और ठीक से मिला लें।  

अंत में काजल, आईलाइनर, मस्कारा और लिपस्टिक लगाएं

अब मेकअप के अंत में काजल को अच्छे से लगाएं। याद रखे कि आंख से बाहर न लगें, उसके बाद आई लाइनर लागएं। अगर आपका मन है तो मस्कारा लगा सकते हैं । अंत में  लिपस्टिक लगाएं, लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं ताकि आपके होठों की लाइनिंग उभर कर आए। 
 

इसे भी पढे़ं- Bhadrapada Purnima 2025: कब है भाद्रपद पूर्णिमा? जानिए तारीख और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 14:29 IST