अपडेटेड 13 January 2026 at 09:31 IST
Lohri Wishes: लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां... ये खास संदेश शेयर करके अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, ऐसे दें शुभकामनाएं
Happy Lohri 2026 Wishes : आज लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती हैं। इस खास मौके पर अपनों को शुभकामनाएं कुछ खास शब्दों के साथ भेजें।
Happy Lohri 2026 Messages Quotes : लोहड़ी का त्योहार खुशियों, समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस खास मौके पर लोग साथ मिलकर जलाकर नाच-गाना करते हैं और अग्नी की परिक्रमा करते हैं। अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डालते हैं। लोहड़ी के मौके पर लोग अपनों को शुभकामानएं भी देते हैं।
लोहड़ी का त्योहार हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले, यानी आमतौर पर 13 जनवरी को मनाया जाता है। यह त्योहार किसानों के लिए सबसे खास है, क्योंकि ये फसल कटाई का उत्सव है, साथ ही आपसी भाईचारे और खुशियों का प्रतीक भी है।
लोहड़ी 2026 की शुभकामनाएं (Happy Lohri Wishes)
- पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तिल-रेवड़ी दी खुशबू, दिल विच प्यार
लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां! - लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे दुख
जीवन में हमेशा बनी रहे खुशियां और सुख
आपके घर आएं ढेर सारी खुशियां और प्यार
हैप्पी लोहड़ी 2026! - दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं! - हर दिन सजे नए सपनों से
जीवन आबाद हो अपनों से
लोहड़ी लेकर आए सुख-समृद्धि की बहार
मुबारक हो आपको ये त्योहार! - अलाव की गर्माहट में खुशियां सुलग उठें
लोहड़ी पर आपके सारे गम पिघल जाएं
मूंगफली-गुड़ की मिठास बनी रहे हमेशा
हैप्पी लोहड़ी! - सूरज को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
लोहड़ी की इस पावन रात पर आपको ढेरों खुशियां! - आग की गर्मी, दिलों की खुशी
लोहड़ी लाए नई ताज़गी
पुराने दुख हों आज विदा
खुशहाल हो हर एक दिशा - गजक-रेवड़ी की हो मिठास
संग हो अपनों का विश्वास
लोहड़ी का ये पावन त्योहार
लाए खुशियों की बहार
लोढ़ी की बधाई - लोहड़ी की पावन आग जले
हर दिल में प्रेम पले
सुख-समृद्धि आपके द्वार आए
जीवन में खुशियाँ छा जाएं - मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
मक्के की रोटी और सरसों का साग
दिल में खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो सब नूं लोहड़ी का त्यौहार
हैप्पी लोहड़ी - वाहेगुरु सबको चड़दी कला में रखना
हर घर में खुशियों का नूर बरसाना
लोहड़ी की अग्नि दे आपको नई रोशनी
सदा सलामत रहे आपका ये घराना - लोहड़ी की आग में जल जाएं सारे गम
खुशियों से भर जाए आपका हर दम
दिल से आपको लख-लख बधाई
हंसते-मुस्कुराते त्योहार की घड़ी आई - सुंदर मुंदरिए हो! तेरा कौन विचारा हो
पुरानी यादें और अपनों का सहारा हो
तिल और गजक की मिठास बनी रहे
लोहड़ी का हर लम्हा बड़ा प्यारा हो
लोहड़ी की बधाइयां - भांगड़े की थाप और गिद्दे की शान
बढ़े हमेशा आपकी इज्जत और मान
तिल-गुड़ की तरह घुली रहे मिठास
हैप्पी लोहड़ी कहे सारा जहान - नाचो-गाओ, खुशियां मनाओ आज
सिर पर सजे कामयाबी का ताज
दुल्ला भट्टी की यादों के साथ
शुरू हो आपके सुखों का नया आगाज
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां - रेवड़ी और गजक का स्वाद बड़ा प्यारा
महक उठे खुशियों से घर-आंगन तुम्हारा
लोहड़ी की आग निखार दे आपकी किस्मत
आपके हर में हरदम बनी रहे खुशियां और बरकत - गिद्दे की रौनक और ढोल की आवाज
आपके घर में हमेशा रहे खुशियों का राज
आप पर बनी रहे खुशियों की मेहर
रब्बा करे जिंदगी में खैर
लोहड़ी दी बधाई - सर्दी की ये रात और लोहड़ी की आग
जगा दे आपके सोए हुए सुहाने भाग
तिल, गुड़ और मूंगफली का स्वाद
आपकी खुशियों में लगा दे चार-चांद - पंजाब दी शान और फसल का ये मेला
खुशियां मनाओ, ना रहे कोई अकेला
लोहड़ी की लपटों में जलें सब बुराइयां
शुभ हो आपके लिए ये शाम का बेला - ढोल बजने लगा है, भांगड़ा सजने लगा है
आज सारा जग झूमने-नाचने लगा है
लोहड़ी का दिन आया है ऐसा
सबका दिल खुशियों से भरने लगा है
हैप्पी लोहड़ी 2026 - तिल-गुड़ की मिठास और अपनों का साथ
खुशियों की हो आप पर सदा बरसात
लोहड़ी की अग्नि में सब मंगल ही मंगल हो
आपकी जिंदगी हो जाए खुशियों से आबाद - हंसते-हंसते कट जाए ये जिंदगी की राह
मिले आपको हर मोड़ पर ढेर सारी वाह
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां हो दोस्त
पूरी हो आपके दिल की हर एक चाह
लोहड़ी के लिए कोट्स (Happy Lohri Quotes)
लोहड़ी की लौ आपके जीवन में खुशियों का उजास भर दे, जैसे-जैसे अग्नि प्रज्वलित हो, वैसे-वैसे सारे दुख दूर हो जाएं। हैप्पी लोहड़ी 2026
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी से हर अंधकार मिटा दे, इसी शुभकामना के साथ आइए मिलकर लोहड़ी का पर्व मनाएं। हैप्पी 2026 लोहड़ी!
इस पावन पर्व पर आप अपने परिवार, मित्रों और अपनों के संग खुशियों के पल साझा करें, यही मेरी शुभकामना है। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं 2026
सर्दी की ठिठुरन में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास, अलाव की गर्माहट के साथ आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार हम आपके दिल के करीब रहते हैं, इसलिए आपकी हर खुशी की दुआ करते हैं, कहीं कोई पहले न कह दे, इसलिए सबसे पहले कहते हैं- हैप्पी लोहड़ी 2026!
ये संदेश शेयर करके अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाएं और त्योहार की मिठास बढ़ाएं।
लोहड़ी से जुड़े कुछ रोचक बातें (Interesting Facts About Lohri)
- लोहड़ी फसल उत्सव है जो रबी फसल की शुरुआत का प्रतीक है और सर्दियों के अंत और लंबे दिनों की शुरुआत का संकेत देता है।
- यह त्योहार मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है (2026 में मकर संक्रांति 13 जनवरी को है)।
- लोककथा के मुताबिक, लोहड़ी का संबंध बहादुर डाकू दुल्ला भट्टी से जुड़ा है, जिन्होंने मुगल काल में लड़कियों को गुलामी से मुक्त करवाया और उनकी शादी करवाई थी।
- पारंपरिक रूप से लोग अलाव के चारों ओर घूमते हुए 'सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन बिचारा हो' जैसे गीत गाते हैं।
- यह सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं रहा, अब हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी बड़े उत्साह से मनाया जाता है।
लोहड़ी की इस खास शाम को परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करें, भांगड़ा करें, मक्के की रोटी-सर्सों का साग खाएं और ढेर सारी यादें बनाएं।
दुल्ला भट्टी की कहानी
लोहड़ी पर्व से जुड़ी एक फेमस कहानियों में से एक कहानी दुल्ला भट्टी की है। मान्यता है कि मुगल काल में दुल्ला भट्टी नाम का एक बहादुर योद्धा था, जिसने मुगलों के जुल्म-सितम के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। उन्होंने गरीब किसान की बेटियों की शादी करवाई और उन्हें मुगल सरदार के चंगुल से बचाया। तब से लेकर आज तक लोहड़ी के पर्व पर दुल्ला भट्टी से जुड़ी इस कथा को 'सुंदर मुंदरिये' लोकगीत गाकर उनकी वीरता का गुणगान किया जाता है।
किसानों के लिए खास है लोहड़ी
लोहड़ी का पर्व परिश्रम और धैर्य से प्राप्त हुई सुख-समृद्धि का प्रतीक है। यह पर्व किसानों के लिए एक सबसे खास त्योहार है, जो अपनी फसल की कटाई का जश्न मनाते हैं। लोहड़ी के दिन लोग अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और तिल, मूंगफली, गजक का प्रसाद बांटते हैं।
लोहड़ी पूजा का शुभ मुहूर्त
लोहरी 13 जनवरी, 2026 मंगलवार यानी आज है।
लोहड़ी संक्रांति क्षण: शाम 04:05 बजे
लोहड़ी दहन (पूजा) का समय: शाम 05:45 बजे से रात 08:30 बजे तक
शाम के समय जब सूरज ढलने को हो और गोधूलि बेला हो, तब लोहड़ी जलाना सबसे उत्तम माना जाता है।
लोहड़ी की पूजा कैसे करें
लोहड़ी की पूजा विधि बहुत ही आसान है। लोग शाम को अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और तिल, मूंगफली, गजक का प्रसाद बांटते हैं। इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर लोहड़ी का जश्न मनाते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 09:22 IST