अपडेटेड 29 June 2025 at 23:45 IST
Kankhajura Bhagane Ke Upay: बारिश में बाथरूम और किचन से निकल रहे कानखजूरे? करें ये मुफ्त के घरेलू उपाय, मिलेगा छुटकारा
Centipedes In Home: घर की सफाई करने के लिए घरेलू चीजें बाहरी केमिकल वाले प्रोडक्टस से ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसके लिए किचन में रखी चीजें काम में आ सकती हैं।
घर के किचन की सिंक या बाथरूम की नाली से निकलने वाले कानखजूरे किसे पसंद होते हैं। देखने में डरावने, तो वहीं शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। दरअसल, यह गंदगी और ठंडी जगह में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में यह पानी में ही ज्यादातर देखे जाएंगे। बात अगर घर की सफाई की करें तो बरसात के मौसम में यह बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है।
वहीं यह डरावने कानखजूरे ज्यादातर मॉनसून सीजन में ही दिखाई देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इन्हें भगाने का घरेलू उपाय ताकि बिना पैसे खर्चे आप घर में मौजूद चीजों से इनका सफाया कर अपने घर को साफ-सुथरा बना सकें।
कानखजूरे को भगाने के लिए क्या करें?
घर के किचन या बाथरूम से कानखजूरे भगाने के लिए आप घर में मौजूद चीजों से मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से इन जिद्दी कानखजूरे का सफाया कर सकते हैं।
कानखजूरे को भगाने के लिए किन चीजों से बनाए मिश्रण?
कनखजूरा घर से भगाने के लिए आपको नमक, लाल मिर्च, चूना, पानी और रिफाइन्ड ऑइल काम में आएगा। इन्हीं चीजों की मदद से आप घर में मिश्रण तैयार कर सकते हैं।
कानखजूरे को भगाने के लिए कैसे तैयार करें मिश्रण?
- सबसे पहले एक बड़े बाउल में पानी लें और इसमें 1 से 2 चम्मच नमक की डालें।
- साथ ही, इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।
- अब इसमें आप थोड़ा सा चूना डालें और लगभग 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद इसमें आप 2 चम्मच रिफाइन्ड ऑइल की मिला लें।
- इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
- लीजिए कानखजूरे को भगाने के लिए मिश्रण बिल्कुल तैयार है।
कानखजूरे को भगाने के लिए कैसे करें इस मिश्रण का इस्तेमाल?
- इस लिक्विड को आप घर के किचन की सिंक और बाथरूम की नाली में डालकर छोड़ दें।
- अब थोड़ी देर नाली और सिंक में पानी न डालें।
- बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए यह उपाय आप रात के समय करें ताकि ज्यादा देर तक आप नाली में किसी भी तरह का अन्य लिक्विड डालने से बचे रहें।
- इस तरह आप हफ्ते में 3 से 4 बार तक करें।
- पहली ही बार से आपको घर में दिखने वाले यह कानखजूरे गायब होते हुए नजर आएंगे।
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 23:45 IST