Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 20:52 IST

Lizards: घर में छिपकली देखकर हो जाते हैं परेशान, एक गोली कर देगी काम तमाम, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Chipkali Ko Kaise Bhagaye: घर से छिपकली भगाने के लिए आपको ढेर सारे पैसे खर्चने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है बल्कि आप ये नुस्खा खुद ही आजमाकर देख सकते हैं।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
how to get rid of lizards at home using tobacco
How To Get Rid Of Lizards Permanently: यह नुस्खा घर की दीवारों पर बैठी छिपकलियों को भगाने में मदद करेगा। | Image: freepik

How To Get Rid Of Lizards Without Killing Them: घर को साफ-सुथरा रखना हम सभी चाहते हैं, लेकिन दीवार पर मौजूद छिपकलियां आपकी मेहनत पर पानी फेर देती है। ऐसे में इनका सफाया करना बेहद जरूरी होता है। खासकर गर्मी के मौसम में छिपी हुई छिपकलियां बाहर निकल आती हैं। 
छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आप बाहरी केमिकल का नहीं बल्कि घर में केवल एक चीज का इस्तेमाल कर गोलियां तैयार कर सकती है। तो आइए जानते हैं घर से इन डरावनी छिपकलियों को भगाने का घरेलू नुस्खा ताकि गर्मी के मौसम में आप अपने घर की सफाई को बरकरार रख पाए।

छिपकली को भगाने के लिए क्या करें?

घर से छिपकली को भगाने के लिए आप तंबाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना है। यह तंबाकू कुछ ही देर में घर से छिपकलियों के आतंक को खत्म करने में सहायता करेगा। इसके लिए आपको सूखा हुआ तंबाकू इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते हैं उपाय की विधि।

Uploaded image

छिपकली भगाने के लिए कैसे तैयार करें घरेलू उपाय?

  • छिपकली को भगाने के लिए सबसे पहले आप तंबाकू को सूखा लें या चाहें तो सूखे हुए ही तंबाकू का इस्तेमाल करें। इसे बारीक पीसकर थोड़ी सी कॉफी पाउडर को मिला लें। 
  • पीसने के बाद जरा सा पानी मिला लें और थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब गोलियां बनाने के लिए कॉफी पाउडर की सहायता लें।

यह नुस्खा कैसे करेगा काम?

Uploaded image

इन जिद्दी छिपकलियों को भगाने के लिए आप घर के कोनों में तंबाकू और कॉफी की मदद से बनी इन गोलियों को रख दें। इसकी तीखी महक को छिपकलियां बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और इनसे दूर भागने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, तो वहीं तंबाकू की महक छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है, जिसके कारण शायद छिपकलियां बेहोश भी हो सकती हैं।


इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें: Chuchundar Kaise Bhagaye: बारिश में छछूंदर कर रहे हैं घर को तहस-नहस? मिनटों में भगाएंगे ये घरेलू उपाय
 

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 20:52 IST