अपडेटेड 4 December 2025 at 21:57 IST

Silver Jewellery Cleaning Tips: काली पड़े चांदी के गहने को सिर्फ 2 मिनट में करें साफ, 5 रुपये में बनाएं ये घोल

Silver Jewellery Cleaning Tips: अगर आपके भी चांदी के गहने काले पड़ गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप इसे सिर्फ 5 रुपये में एक घोल बनाकर साफ कर सकते हैं।

Silver Jewellery Cleaning Tips | Image: freepik

Silver Jewellery Cleaning Tips: चांदी के गहनों का ट्रेंड इन दिनों काफी बढ़ गया है। लड़कियां ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न हर लुक में चांदी की जूलरी को प्राथमिकता दे रही हैं। लेकिन नमी, पसीना और प्रदूषण की हवा की वजह से सिल्वर जूलरी का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है। हालांकि, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप अपनी जूलरी को मिनटों में नई जैसी चमक दे सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि सिर्फ 5 रुपये में आप अपने गहनों को कैसे चमका सकते हैं।

बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉयल

सिल्वर जूलरी के गंदे दाग साफ करने के लिए यह तरीका काफी सही है। एक कटोरे में एल्युमीनियम फॉयल बिछाएं और उस पर जूलरी रखें। अब बेकिंग सोडा और नमक डालें और गर्म पानी डालकर कटोरे को ढक दें। पानी में उठते बुलबुले और फॉयल पर काले निशान, जूलरी का कालापन उतार देते हैं। 5-10 मिनट बाद जूलरी को निकालकर साफ पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से पोंछ लें।

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट हल्के अब्रेसिव की तरह काम करता है, ये छोटे-मोटे दाग हटाने में मदद करता है। एक मुलायम ब्रश या कपड़े पर सफेद टूथपेस्ट लगाकर और जूलरी को हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं। इसके बाद पानी से धोकर सूखे कपड़े से चमका लें।

सिरका और बेकिंग सोडा

एक कटोरी में आधा कप सिरका लेकर और उसमें दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इस घोल में सिल्वर जूलरी को 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर गहनों को पानी से धोकर सूखा लें। यह तरीका जूलरी की चमक लौटा देता है।

दही या मलाई

नाजुक और पॉलिश की हुई सिल्वर जूलरी के लिए यह काफी सॉफ्ट तरीका है। जूलरी को 5-10 मिनट तक दही या मलाई में डुबोकर रखें। मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें और गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें। इससे जूलरी की सफाई भी होगी और उसकी चमक भी बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें: पलाश-स्मृति की शादी रुकने के बाद बहन पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 21:57 IST