अपडेटेड 5 August 2025 at 17:02 IST
Understanding Jaundice: जॉन्डिस से जूझ रहे एक्टर संतोष बलराज का निधन, जानिए कितनी खतरनाक होती है ये बीमारी
Kannada Actor Santhosh Balaraj Death: एक्टर संतोष बलराज जॉन्डिस बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Kannada Actor Santhosh Balaraj Death: साउथ सिनेमा के पॉपुलर कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री दुख के साए में डूब गई है। आपको बता दें कि संतोष बलराज फेमस प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे थे।
जानकारी मिल रही है कि एक्टर संतोष बलराज जॉन्डिस बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनके मौत की खबर जैसे ही घर-घर तक पहुंची, लोगों को इस बीमारी के बारे में टेंशन होने लगी है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जॉन्डिस बीमारी कितनी खतरनाक हो सकती है।
जॉन्डिस क्या है? (What is Jaundice)
जॉन्डिस यानी पीलिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें हाई बिलीरुबिन के कारण त्वचा, आंखें और पेशाब पीले हो जाते हैं। बिलीरुबिन लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से उत्पन्न एक पीला रंगद्रव्य है। यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि लिवर से जुड़ी किसी एक समस्या, जैसे हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, पित्ताशय की पथरी या संक्रमण का संकेत है।
जॉन्डिस के लक्षण
जॉन्डिस में पीड़ित की त्वचा और आंखें पीली हो जाती हैं। इसके अलावा डार्क यूरीन, पेल स्टूल्स, चक्कर आना और पेट का दर्द इसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं।
जॉन्डिस का पता कैसे लगेगा?
जॉन्डिस का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जा सकता है, जिसमें लिवर फंक्शन और बिलीरुबिन लेवल की जांच की जाती है। डॉक्टर आपको अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की भी सलाह दे सकते हैं।
अगर इलाज नहीं कराया तो क्या होगा?
अगर जॉन्डिस का इलाज नहीं कराया तो लिवर डैमेज हो सकता है। कुछ लोगों को ट्रांसप्लांट की भी जरूरत पड़ सकती है। अगर ट्रांसप्लांट सही समय पर नहीं किया जाता है, तो रोगियों में मौत की संभावना भी बढ़ जाती है। पीलिया का इलाज ना कराने पर अन्य समस्याओं में लिवर का फेल होना या पित्त नलिकाओं का अवरुद्ध होना भी शामिल है।
इसलिए, इस बीमारी का सही वक्त पर इलाज जरूरी है। अगर आपकी आंखें और स्किन में पीलापन आता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उचित उपचार लें। इसमें देरी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 17:02 IST