अपडेटेड 28 January 2025 at 10:02 IST

केले का छिलका चमका देगा आपके दांत, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Can I use banana peel to whiten my teeth? क्या मैं अपने दांतों को सफेद करने के लिए केले के छिलके का उपयोग कर सकता हूं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

केले का छिलका चमका देगा आपके दांत, जानें कैसे करें इस्तेमाल | Image: Teeth-Boosting Foods

Banana peel for teeth whitening: अक्सर लोगों को अपने पीले दांतों के कारण काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इसके कारण वे खुलकर हंस भी नहीं पाते हैं। ऐसे में बता दें कि समस्या को दूर करने के लिए महंगे महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। केले का छिलका इस समस्या को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकता है। जी हां ऐसे में उसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि केले के छिलके के इस्तेमाल से दांतों के पीलेपन को कैसे दूर किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

दांतों के लिए केले का छिलका

  • केले के छिलके के अंदर पोटेशियम पाया जाता है। ऐसे में यदि आपके दांतों में दाग है या कालापन है तो आप नियमित रूप से केले के छिलके के इस्तेमाल से दांतों की सफाई कर सकते हैं। ऐसा करने से दाग और कालेपन से राहत मिल सकती है। 
  • बता दें कि केले के छिलके के अंदर मैग्नीशियम भी मौजूद होता है। ऐसे में दांतों को मजबूत बनाने के साथ-साथ दांतों के पीलेपन को भी दूर किया जा सकता है।
  • केले के छिलके के अंदर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं तो दांतों को सफेद बनाए रखने के साथ-साथ दाग धब्बे से राहत मिल सकती है। 
  • बता दें कि केले के छिलके के अंदर ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है जो दांतों को सफेद चमकदार बनाने में उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में इसे आप दांतों की अंदरूनी सतह के साथ-साथ ऊपरी सतह पर भी रगड़ें। 

कैसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल?

सबसे पहले आप केले को छिलके को धो लें फिर 2 मिनट तक दांतों में रगड़ें। अब ऐसे ही दांतों को छोड़ दें। कुछ दिनों में फर्क नजर आना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - Makhana Milk: त्वचा और बालों के लिए दूध मखाना है बेस्ट, जानें अन्य फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 10:02 IST