अपडेटेड 10 January 2026 at 14:50 IST

Tattoo Side Effects: त्वचा से लेकर इम्यून सिस्टम तक, टैटू बनवाने के शौकीनों को हैं ये खतरे

Body Tattoo Side Effects: टैटू दिखने में भले ही आकर्षक लगते हों, लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। त्वचा से लेकर इम्यून सिस्टम तक, टैटू शरीर पर असर डाल सकता है। टैटू बनवाने से पहले इसके फायदे और नुकसान दोनों समझकर ही फैसला लें।

टैटू बनवाने के नुकसान | Image: Freepik

Cons Of Body Tattoo In Hindi: आजकल टैटू बनवाना फैशन और खुद को एक्सप्रेस करने का एक तरीका बन गया है। कोई अपने प्यार की निशानी बनवाता है, तो कोई किसी खास याद या सोच को टैटू के रूप में शरीर पर उकेरता है। लेकिन टैटू जितना स्टाइलिश दिखता है, उतना ही जरूरी है इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानना। टैटू सिर्फ त्वचा पर नहीं, बल्कि शरीर के अंदर तक असर डाल सकता है।

त्वचा से जुड़ी समस्याएं

टैटू बनवाते समय सुई से त्वचा में स्याही डाली जाती है। इससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। जैसे एलर्जी, दाने और रैशेज। कई लोगों को टैटू इंक से एलर्जी हो जाती है। खासकर लाल, पीले और नारंगी रंग के टैटू में खुजली, जलन और सूजन ज्यादा होती है। टैटू वाली जगह पर दाने, लालपन या जलन लंबे समय तक रह सकती है। टैटू एक तरह का घाव होता है, जिसे भरने में समय लगता है। सही देखभाल न हो तो दाग भी पड़ सकते हैं।

इंफेक्शन का खतरा

अगर टैटू बनवाते समय साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है जैसे बैक्टीरियल इंफेक्शन, हेपेटाइटिस बी और सी और कभी-कभी गंभीर स्किन इंफेक्शन। गंदे औजार, इस्तेमाल की हुई सुई या गलत देखभाल से ये समस्याएं हो सकती हैं।

इम्यून सिस्टम पर असर

टैटू इंक को शरीर बाहरी तत्व मानता है। इसे हटाने के लिए इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है। टैटू की स्याही इम्यून सेल्स के अंदर फंस जाती है। लंबे समय तक हल्की सूजन बनी रह सकती है। कुछ रिसर्च के अनुसार टैटू इम्यून सिस्टम पर दबाव डाल सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए टैटू ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है।

लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती है स्याही

स्टडीज में पाया गया है कि टैटू की स्याही सिर्फ त्वचा तक सीमित नहीं रहती है। इंक के कण लिम्फ सिस्टम के जरिए लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकते हैं। लिम्फ नोड्स इम्यून सिस्टम का अहम हिस्सा होते हैं। लंबे समय तक स्याही जमा होने के असर अभी पूरी तरह साफ नहीं हैं।

जहरीले केमिकल्स का खतरा

टैटू इंक में कई बार ऐसे केमिकल होते हैं जो शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। भारी धातुएं जैसे निकल, क्रोमियम और कोबाल्ट स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इसके अलावा काली स्याही में मौजूद कुछ तत्व कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं। वहीं रंगीन स्याही से एलर्जी और सूजन का रिस्क ज्यादा होता है।

लंबे समय बाद होने वाली समस्याएं

टैटू से होने वाली परेशानी तुरंत नहीं, बल्कि महीनों या सालों बाद भी सामने आ सकती है। पुरानी खुजली या सूजन का खतरा बढ़ सकता है। टैटू वाली जगह पर गांठ बन सकती है। धूप में जाने पर जलन या रंग बदलने जैसी चीजें भी हो सकती है।

टैटू हटवाना भी आसान नहीं

अगर बाद में टैटू हटवाने का मन बने, तो यह भी जोखिम भरा हो सकता है। इसके लिए लेजर करवाना पड़ता है। लेजर से टैटू हटाने पर त्वचा जल सकती है। इसके अलावा स्याही टूटकर और जहरीले तत्व बना सकती है। साथ ही, दाग पड़ने का खतरा रहता है।

टैटू बनवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

  • हमेशा साफ और लाइसेंस प्राप्त टैटू एक्सपर्ट या स्टूडियो को ही चुनें।
  • नई और स्टेराइल सुई का इस्तेमाल हो। इसका ध्यान रखें।
  • टैटू के बाद दी गई देखभाल की सलाह को सही से फॉलो करें।
  • अगर पहले से कोई एलर्जी या बीमारी है, तो डॉक्टर से सलाह लें।

टैटू दिखने में भले ही आकर्षक हों, लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। त्वचा से लेकर इम्यून सिस्टम तक, टैटू शरीर पर असर डाल सकता है। ज्यादातर मामलों में कोई बड़ी दिक्कत नहीं होती है, लेकिन जानकारी और सावधानी बेहद जरूरी है। टैटू बनवाने से पहले इसके फायदे और नुकसान दोनों समझकर ही फैसला लें।

यह जरूर पढ़ें: Low Calories Foods For Winter: सर्दियों में भी कंट्रोल रहेगा वजन, बस डाइट में शामिल कर लें ये 5 लो कैलोरी फूड, पेट भी रहेगा भरा-भरा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 14:50 IST