अपडेटेड 3 July 2024 at 16:22 IST
Laung Ke Fayde: इस अंग की कमजोरी से जूझ रहे हैं पुरुष, तो इस तरह करें लौंग का सेवन; समस्या होगी दूर
मानसून सीजन में लोगों को कई सारी बीमारियां अपनी चपेट में लेने लगती है। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह 1 लौंग खाते हैं, तो आपको होश उड़ाने वाले फायदे नजर आ सकते हैं।
Laung Ke Fayde: मानसून का सीजन अपने साथ वायरल, इंफेक्शन समेत कई सारी बीमारियां लेकर आता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए हर घर के किचन में मौजूद कई सारी चीजें काम में आ सकती है। उन्हीं में से एक लौंग भी है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के रुप में किया जाता है, लेकिन अगर आप बारिश (Rainy Season) के दिनों में इसका सेवन करते हैं, तो आपको इसके जबरदस्त फायदे देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अगर कोई पुरुष शारीरिक (Male Physical) कमजोरी से जूझ रहा हो उसे भी लौंग (Clove) का सेवन करना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।
लौंग (Laung Ke Fayde) में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से सालों से इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में होता चला आ रहा है। इसमें प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत के साथ-साथ पुरुषों में मर्दाना कमजोरी (Men Masculine Weakness) को दूर करने के लिए बहुत भी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं लौंग खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
लौंग खाने से होते हैं हैरान करने वाले फायदे
पाचन तंत्र के लिए (Digestive System)
लौंग में पाचन तंत्र की सुधारने वाले कई तरह के एंजाइम पाए जाते हैं। ऐसे में सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से गैस, ब्लोटिंग और उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने का काम करता है।
बॉडी पेन (Body Pain)
लौंग में यूजेनॉल कंपाउंड होता है, जो एक नेचुरल एनाल्जेसिक की तरह काम करता है। ऐसे में लौंग खाने से मसल्स के दर्द, ऐंठन, जकड़न जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
कफ से छुटकारा (Cough)
लौंग की तासीर गर्म होती है। ऐसे में मानसून के सीजन में सर्दी-खांसी और कफ से छुटकारा पाने के लिए भी लौंग का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है।
पुरुषों की इस कमजोरी को करती है दूर (Men's Problem)
वहीं जो पुरुष लो स्पर्म काउंट (Low Sperm Count) की समस्या से जूझ रहा हो या फिर अपनी यौन शक्ति को बढ़ाना चाहता हो, उसके लिए भी लौंग का सेवन बहुत ही फायदेमंद माना गया है। इसके लिए दूध में दो लौंग को उबालकर पीना चाहिए। इससे पुरुषों में शुक्राणओं की संख्या यानी स्पर्म काउंट बढ़ाने लगती है और मर्दाना कमजोरी (Masculine Weakness) से राहत मिलती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 16:12 IST