अपडेटेड 28 May 2025 at 11:08 IST

Corona Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई दहशत, देश में अबतक 6 की मौत; इस राज्य में सबसे ज्यादा मामले

देश में फिर कोरोना का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है, केरल में अभी तक सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना | Image: ANI

Corona Cases In India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरल ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय देश में कुल 1010 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 752 नए केस हाल ही में सामने आए हैं। यह पहली बार है जब साल 2025 में एक्टिव केस चार अंकों में पहुंचे हैं। केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। 430 एक्टिव केस के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से 6 मौतें अभी तक दर्ज की गई हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 36, गुजरात में 17, बिहार में 5 और हरियाणा में 3 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 13 मरीज रिकवर भी हुए हैं।  

नए वैरिएंट्स से भी बढ़ी चिंता

INSACOG की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में दो नए सबवेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है। NB.1.8.1 की पुष्टि अप्रैल में तमिलनाडु में और LF.7 के चार केस मई में गुजरात में सामने आए, इनके अलावा, JN.1 वैरिएंट जो कि अगस्त 2023 में मिला था, अब भी चिंता का कारण बना हुआ है। WHO ने इसे "वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" बताया है।

CM रेखा बोलीं- चिंता की बात नहीं 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर कहा- यह किसी प्रकार की तत्काल या चिंताजनक स्थिति नहीं है। यह खासी, जुखाम जैसा एक सीजनल वायरस है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमारे सभी अस्पताल सजग हैं और कहीं किसी प्रकार की अनदेखी नहीं है। यह ऐसा वायरस नहीं है जिस कारण कोई चिंता या घबराहट हो।

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह 

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें 
  • बार-बार हाथ धोएं
  • लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं
  • बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष ध्यान में रखें

सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह

हालांकि कई राज्यों में फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है, जैसे कि अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर, लेकिन सरकार और विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। त्योहारों और मौसम के बदलाव को देखते हुए खतरा और भी बढ़ सकता है।

(यह रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय, INSACOG और अलग अलग राज्य सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों और बयानों पर आधारित है। कोरोना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोत से पुष्टि करना आवश्यक है।)

यह भी पढ़ें:  नकल के लिए भी अकल... ओवैसी ने खोली PAK की पोल, फर्जी फोटो पर धो डाला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 10:53 IST