अपडेटेड 10 March 2025 at 18:24 IST
Chia Seeds: चिया सीड्स के बीज चबाने चाहिए या निगलने चाहिए? जानें सही तरीका
What is the best way to eat chia seeds? चिया सीड्स खाने का सही तरीका क्या है? चिया सीड्स खाने के फायदे क्या हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
What is the best way to eat chia seeds? हमारे आसपास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी होती हैं। उन्हीं चीजों में से एक है चिया सीड्स। बता दें चिया सीड्स के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व सभी समस्याओं से बचा सकते हैं। इसके अलावा यह शरीर को तंदुरुस्त भी रख सकते हैं। लेकिन लोगों के मन सवाल उठता है कि चिया सीड्स का सेवन किस प्रकार किया जाए।
यदि आप भी इसी के बारे में सोच रहे हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चिया सीड्स को खाने का सही तरीका क्या है। पढ़ते हैं आगे…
चिया सीड्स खाने का सही तरीका क्या है?
- आप चिया सीड्स को दूध में भिगोकर खा सकते हैं। ऐसे में आप रात को एक गिलास दूध में चिया सीड्स को डालें और अगले दिन इसका सेवन करें। इससे अलग आप चाहें तो दूध में चिया सीड्स को उबालें और इसका सेवन करें। हालांकि व्यक्ति को दूध में अधिक समय तक चिया सीड्स को न उबालें। बता दें, यदि आप नियमित रूप से सुबह के वक्त दूध में भीगे हुए चिया सीड्स खाएं तो इससे आप दिनभर ऊर्जावान रहेंगे।
- चिया सीड्स को आप पानी में भी डाल कर ले सकते हैं। ऐसे में आप एक गिलास पानी में चिया सीड्स को डाल दें और अगले दिन सुबह के वक्त इसका सेवन करें।
- बता दें कि एप्पल साइडर विनेगर के साथ भी आप चिया सीड्स को ले सकते हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में सेब के सिरके की दो चम्मच को डालें और आधे घंटे तक रखकर छोड़ दें। उसके बाद बने मिश्रण का सेवन करें। ऐसा करने से न केवल ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकता है बल्कि वजन भी कम हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 18:24 IST